WTC Points Table में आखिरी नंबर पर पहुंचा पाकिस्तान

प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में शर्मनाक हार के साथ, पाकिस्तान ने WTC 2023-25 के साइकिल को प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर समाप्त किया. 

पाकिस्तान की घर में शर्मनाक हार पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में चल रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. पहले मैच में 127 रनों से जीतने वाली मेजबान टीम को दूसरे मैच में 120 रनों से हार मिली. 

35 साल बाद जीता वेस्टइंडीज 254 रन का पीछा करते हुए, पाकिस्तान की टीम केवल 133 रन पर ढेर हो गई. यह 1990 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की पहली जीत थी, जिसने टेस्ट क्रिकेट में 35 साल का सूखा समाप्त किया.

9वें नंबर पर पाकिस्तान इस हार के बाद, पाकिस्तान WTC प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान से गिरकर नौवें स्थान पर चला गया, उनका PCT घटकर 27.98 हो गया, जबकि वेस्टइंडीज अपने PCT 28.21 के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गया.

14 में से सिर्फ 5 जीते इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमों का WTC अभियान समाप्त हो गया, पाकिस्तान ने 14 मैचों में से केवल 5 जीते और 9 हारे. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने 13 टेस्ट में से केवल तीन जीते, 8 हारे और दो ड्रॉ रहे.

ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका सीरीज अब WTC 2025 के इस संस्करण में केवल दो मैच बाकी रह गए हैं, जो ज्यादातर खानापूरी के लिए होंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए उनके घर रवाना होगी.

WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहले ही WTC फाइनल में पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच इस साल 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.