Yuvraj Singh की मैदान पर वापसी! इस बड़े टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा
युवराज की मैदान पर वापसीभारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन युवराज सिंह एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.
दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियनयुवराज सिंह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटयुवराज सिंह को 2011 के वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था, उन्होंने 362 रन बनाए और 15 विकेट लिए थे.
2019 में लिया था संन्यासयुवराज सिंह ने 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. उन्होंने 402 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. इन मैचों में उन्होंने 11,778 रन बनाए.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेलेंगेयुवराज सिंह जल्द ही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 टूर्नामेंट में इंडिया मास्टर्स टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की शुरुआत 22 फरवरी से राजकोट में होगी, जिसमें पूर्व क्रिकेटर्स फिर से अपना जलवा दिखाएंगे.
6 टीमें लेंगी हिस्साइस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी - इंडिया मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स.
सचिन की कप्तानी में खेलेंगे भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इंडिया मास्टर्स टीम का कप्तान बनाया गया है. युवराज इस लीग में सचिन की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे.
2024 में आखिरी बार खेला था क्रिकेटयुवराज ने आखिरी बार साल 2024 में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेला था. इस लीग में युवराज ने इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी की थी.