Yuzvendra Chahal Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं चहल? कहां-कहां से होती है कमाई
युजवेंद्र चहलटीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर अपनी जादुई फिरकी, बल्कि अपनी कमाई को लेकर भी जाने जाते हैं.
युजवेंद्र चहल की नेटवर्थचहल भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल की कुल नेटवर्थ 45 करोड़ रुपये आंकी गई है.
चहल के इनकम के सोर्सचहल की कमाई BCCI मैच फीस, आईपीएल, सरकारी नौकरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. इसके अलावा, वह सोशल मीडिया के जरिए भी करोड़ों की कमाई करते हैं.
IPL से मोटी कमाईआईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था. चहल ने सिर्फ आईपीएल से अब तक करीब 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं.
इनकम टैक्स इंस्पेक्टरक्रिकेटर के अलावा, चहल एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर भी हैं. 2018 में मिली इस सरकारी नौकरी से उन्हें हर महीने 44,900 से 1,42,400 रुपये के बीच सैलरी मिलती है.
BCCI कॉन्ट्रैक्टचहल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में ग्रेड सी कैटगरी के खिलाड़ी थे, जिससे उन्हें सालाना 1 करोड़ मिलते थे. हालांकि, 2023-24 के बीसीसीआई ने चहल को इस लिस्ट से हटा दिया.
आलीशान घर के मालिकचहल के पास गुरुग्राम में एक आलीशान घर है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है.
लग्जरी कारों का कलेक्शनचहल लग्जरी कारों के भी शौकिन हैं. उनके पास पोर्श कायेन एस, मर्सडीज बेंज सी क्वास के साथ रॉल्स रॉयल और लैंबॉर्गिनी जैसी महंगी कारें भी हैं.
चहल का करियरचहल ने अब तक टीम इंडिया के 72 वनडे, 80 टी20I मैच और 160 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 121 विकेट, 96 विकेट और 205 विकेट चटकाए हैं.