WWE : ट्रिपल एच ने 2022 में WWE की कमान संभाली और क्रिएटिव हेड बने. इसके बाद से कंपनी को कई लेवल पर बड़ी सफलता मिली है. यंग स्टार्स को आगे बढ़ाया गया. रिंग में मैचों की क्वालिटी भी शानदार रही. यूएस से बाहर लगातार शो किए जा रहे हैं. ग्लोबल स्तर पर देखा जाए तो कंपनी के ऊपर बहुत पैसों की बारिश हो रही है. हालांकि, अभी तक सभी चीजें सही भी नहीं रही हैं. कुछ स्टार्स ऐसे रहे हैं जो फिसड्डी साबित हुए हैं. इन्हें आगे बढ़ाने की कोशिश भी की गई लेकिन फायदा नहीं हो पाया. ऐसा लगता है कि कुछ वक्त बाद यह गुमनाम हो जाएंगे. खुद ट्रिपल एच ने इनके ऊपर ध्यान देना छोड़ दिया है. यहां हम आपको ट्रिपल एच एरा के 3 खराब रेसलर्स के बारे में बताएंगे जो कभी भी WWE फैंस को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाए.
टोंगा लोआ ने कई बार रिंग में की गलतियां
टोंगा लोआ ने 2024 में सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन ज्वाइन की थी. शुरुआत में वह काफी खतरनाक दिखे. उन्होंने अपने लुक से सभी को डराया. हालांकि, कुछ ही समय बाद उनकी पोल खुल गई. रिंग में उन्होंने कई गलतियां कीं. उनका अजीब प्रदर्शन देखकर फैंस ने भी उनसे दूरी बना ली. दर्शक तो उनका मीम्स भी बनाने लग गए थे. रिंग में उनका मजाक बनकर रह गया. पिछले साल नवंबर में सर्वाइवर सीरीज में उन्हें चोट लग गई थी. वह तब से एक्शन से बाहर चल रहे हैं. उनकी वापसी संभव भी नहीं लग रही है. अगर लोआ वापस आ भी गए तो उनके ऊपर शायद ही ध्यान दिया जाएगा. ब्लडलाइन जैसे मजबूत ग्रुप में रहकर भी वह अपने काम से किसी को खुश नहीं कर पाए.
WWE में ऑस्टिन थ्योरी खास नहीं कर पा रहे हैं
विंस मैकमैहन ने अचानक ऑस्टिन थ्योरी को तगड़ा पुश दिया. तब लगा था कि वह फ्यूचर के बड़े स्टार बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. विंस के जाने के बाद थ्योरी भी कुछ खास नहीं कर पाए. ट्रिपल एच एरा में उनकी चमक बिल्कुल फीकी पड़ गई. टैग टीम डिवीजन में वह ग्रेसन वॉलर के साथ काम करते हैं. फैंस को अब उनके ऊपर टैलेंट नजर नहीं आता है. थ्योरी को आगे जाकर भी पुश मिलना अब मुश्किल है. रोस्टर में उनसे भी तगड़े स्टार मौजूद हैं. ट्रिपल एच उनके ऊपर समय बर्बाद नहीं करने वाले हैं. ऐसा हो सकता है कि कुछ समय बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाए.
कैरियन क्रॉस का भी नाम खराब हो चुका है
ट्रिपल एच ने कमान संभाली तो सबसे पहले कैरियन क्रॉस ने ही वापसी की थी. उन्हें कंपनी में दो साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन वह अभी तक सफल नहीं हुए. फैंस के दिलों में वह जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. ट्रिपल एच ने उन्हें आगे बढ़ाने की बहुत कोशिश भी की. साथ ही साथ उनके किरदार में भी बदलाव किया गया लेकिन चीजें कारगर साबित नहीं हुईं. क्रॉस का रिंग में एक्शन बढ़िया रहता है. कई बार अच्छे प्रोमो भी वह दे चुके हैं. इन सभी चीजों के बावजूद फैंस उनकी बिल्कुल परवाह नहीं करते हैं. ऐसा ही हाल रहा तो कुछ वक्त बाद वह गुमनाम हो जाएंगे.
ये भी पढ़िए- Roman Reigns-John Cena को WWE दिग्गज ने ललकारा, 2025 में लड़ेंगे रिटायरमेंट मैच, मौजूदा चैंपियन को भी दी चुनौती