---Advertisement---

 
WWE

The Great Khali के WWE करियर के 3 बेहतरीन मैच जिनके लिए उन्हें खूब वाहवाही मिली

WWE में द ग्रेट खली का करियर महान रहा. उन्होंने कई दिग्गजों का सामना करना उन्हें करारी मात दी. आइए आपको उनके कुछ बेस्ट मैचों के बारे में बताते हैं.

द ग्रेट खली और द अंडरटेकर

The Great Khali Matches: द ग्रेट खली ने साल 2006 में WWE में डेब्यू किया था. 2014 तक उन्होंने कई बेहतरीन मैच फैंस को दिए. खली की हाइट सात फुट से ज्यादा है. उनका वजन 175 किलो है. यह चीजें उन्हें रेसलिंग के एक दिग्गज की असली परिभाषा बनाता है. इस कारण से ही उन्होंने कई रेसलिंग लैजेंड्स के ऊपर जीत दर्ज की. रिंग में उनकी क्षमता बहुत सीमित थी. इस वजह से उनके कुछ मुकाबले काफी दमदार भी रहे. यहां हम हॉल ऑफ फेमर खली के WWE करियर के तीन बेहतरीन मैचों के बारे में बात करेंगे जिनके लिए उन्हें खूब वाहवाही मिली.

Judgment Day 2006

WWE ने द ग्रेट खली को शुरू ही में तगड़ा पुश दे दिया था. सोचिए उन्होंने 2006 में डेब्यू किया और इसी साल उन्होंने दिग्गज द अंडरटेकर को मात दे दी. टेकर का करियर शानदार रहा है और उन्हें हरा पाना हर किसी के बस की बात नहीं थी. Judgment Day 2006 में खली और टेकर के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच हुआ था. खली ने गजब का प्रदर्शन करते हुए डेडमैन को 10 मिनट से भी कम समय में हरा दिया था. खली ने टेकर को हराया ही नहीं बल्कि उनकी बहुत ज्यादा हालत खराब कर दी. सबसे बड़ी बात है कि खली का प्रीमियम लाइव इवेंट में यह डेब्यू मैच था.

---Advertisement---

द बैटल रॉयल

20 जुलाई, 2007 का दिन भारतीय फैंस के लिए बहुत खास है. इस दिन द ग्रेट खली ने अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले रेसलर भी बने. दरअसल ऐज SmackDown के एपिसोड में चैंपियनशिप छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था. WWE ने उसी रात 20-मैन बैटल रॉयल का आयोजन किया. मैच में खली का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. उन्होंने कई स्टार्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया. मैच के अंत में रिंग में खली, केन और बतिस्ता बचे थे. भारतीय स्टार ने इन दोनों को एलिमिनेट किया और चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.

SmackDown, 2006

द ग्रेट खली के करियर में उनके जितने भी विरोधी रहे वह लगभग सभी के ऊपर भारी पड़े. 12 जुलाई, 2006 को SmackDown में उनका मैच रे मिस्टीरियो से हुआ. तब ऐसा लग रहा है जैसे खली किसी बच्चे से लड़ने वाले हैं. पहाड़ जैसे खली के सामने मिस्टीरियो बिल्कुल भी टिक नहीं पाए. मिस्टीरियो ने कई बार पलटवार करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. खली ने मिस्टीरियो को आराम से उठाकर इधर-उधर फेंका. इस दौरान एरीना में बैठे सभी दर्शक मिस्टीरियो के लिए बुरा महसूस कर रहे थे. खली ने मिस्टीरियो को पांच मिनट से भी कम समय में धूल चटाकर करारी हार दी.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE Clash in Paris 2025 में Brock Lesnar ने आकर तबाही मचानी चाहिए

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.