3 बड़े धोखे जो पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Crown Jewel 2025 में देखने को मिल सकते हैं
WWE Crown Jewel 2025 का इंतजार फैंस बहुत ही बेसब्री से कर रहे हैं. कंपनी ने अभी तक पांच मुकाबलों का ऐलान किया है. ट्रिपल एच ने बड़े सरप्राइज भी प्लान किए होंगे. इस बार कुछ स्टार्स को अपने साथी के द्वारा बड़ा धोखा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि किन-किन मैचों में यह हो सकता है.

Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2025 के लिए अब कुछ ही समय रह गया है. 11 अक्टूबर को फैंस को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में तगड़ा इवेंट देखने को मिलेगा. कंपनी ने पांच बड़े मुकाबलों का ऐलान किया है. ट्रिपल एच से फैंस ने सरप्राइज की उम्मीद भी लगाई है. कुछ सुपरस्टार्स के साथ उनके पार्टनर द्वारा बड़ा गेम भी खेला जा सकता है. मैच में उनके साथ धोखेबाजी भी हो सकती है. यहां हम तीन बड़े धोखों के बारे में बात करेंगे जो पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Crown Jewel 2025 में देखने को मिल सकते हैं.
रैंडी ऑर्टन मचा सकते हैं बवाल
रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. पिछले कुछ सालों से दोनों साथ काम कर रहे हैं. अभी भी वह वह रोड्स के साथ खड़े हैं. ऑर्टन की नज़रें रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर भी है. रैंडी कई बार हील टर्न के संकेत दे चुके हैं. फैंस भी अब उनका विलन रूप देखना चाहते हैं. Crown Jewel 2025 में कोडी रोड्स का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है. इस मैच में ऑर्टन आकर रोड्स को धोखा देकर उनका काम-तमाम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-Triple H द्वारा लिए गए 3 गलत फैसले जिनसे WWE में John Cena का हील रन फिसड्डी साबित हुआ
इयो स्काई उठा सकती हैं बड़ा कदम
Crown Jewel 2025 में इयो स्काई और रिया रिप्ली का मैच ओस्का और कायरी सेन के साथ होने वाला है. कुछ हफ्ते पहले ओस्का और सेन ने रिप्ली के ऊपर हील टर्न लिया था. इयो, ओस्का और सेन अच्छी दोस्त हैं. रिप्ली की वजह से इनकी दोस्ती खराब हो गई. स्काई अभी भी ओस्का और कायरी के साथ जाना चाहती हैं. Crown Jewel 2025 में इयो बड़ा कदम उठाकर मैच में रिप्ली को धोखा देकर ओस्का और सेन के साथ जा सकती हैं. ऐसा हुआ तो फिर आगे की स्टोरी काफी मजेदार हो जाएगी.
जे उसो सभी को चौंका सकते हैं
रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो की अलग कहानी शुरू हो गई है. जे को बेहतर बनाने के लिए रेंस लगातार उन्हें सलाह दे रहे हैं. जिमी इससे खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है कि रेंस की तरह ही जे बन जाएंगे. जिमी से रोमन बात नहीं कर रहे हैं. जिमी लगातार जे को समझा रहे हैं कि वह रेंस की बात ना सुनें. Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस का मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ है. इस मैच में ब्रॉन ब्रेकर दखलअंदाजी कर सकते हैं. ऐसा होने पर रेंस का साथ देने लिए जे और जिमी जरूर आएंगे. वहां पर जे द्वारा रेंस को धोखा मिल सकता है. जे कह सकते हैं कि वह रोमन की कोई बात नहीं मानेंगे.
ये भी पढ़ें:-6 स्टार्स जो WWE Crown Jewel 2025 में Roman Reigns के ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच में दखल देकर बर्बाद कर सकते हैं