---Advertisement---

 
WWE

3 धोखे जो WWE SummerSlam 2025 में फैंस को देखने को मिल सकते हैं

WWE SummerSlam 2025 में इस बार बड़े मुकाबले होने वाले हैं. कुछ स्टार्स अपने साथी रेसलर को धोखा भी दे सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 में इस बार बवाल मचना तय लग रहा है. दो दिन के इवेंट के लिए कंपनी ने 12 तगड़े मैच बुक किए हैं. ट्रिपल एच ने जरूर सरप्राइज भी प्लान किए होंगे. हर साल समर की सबसे बड़ी पार्टी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो फैंस के जेहन में बस जाती हैं. इस बार भी ऐसा हो सकता है. चौंकाने वाले नतीजे सामने आ सकते हैं. यहां हम तीन धोखों के बारे में बात करेंगे जो SummerSlam 2025 में फैंस को देखने को मिल सकते हैं.

क्या जॉन सीना को मिलेगा धोखा?

किसी ने नहीं सोचा था कि Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना और द रॉक हाथ मिला लेंगे. वहां पर रॉक के इशारे पर सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. पूरी दुनिया उस समय हैरान रह गई थी. हालांकि, इसके बाद से WWE रिंग में रॉक नहीं आए हैं. SummerSlam 2025 में द ग्रेट वन की वापसी की उम्मीदें लगाई जा रही हैं. हो सकता है कि रॉक आकर सीना को धोखा दे दें. वह रोड्स को जीताकर उनसे हाथ मिला सकते हैं. रॉक के गाय रोड्स बन सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर यह बहुत बड़ा धोखा सीना के लिए होगा.

---Advertisement---

रोमन रेंस को मिल सकता है धोखा

SummerSlam 2025 में रोमन रेंस और जे उसो का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से होगा. WWE द्वारा ब्रेकर और रीड को क्लीन हार नहीं दी जाएगी. दोनों को फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो रेंस के ऊपर उसो टर्न लेकर उन्हें धोखा दे सकते हैं. इसके बाद रीड और ब्रेकर को जीत मिल सकती है. वहां से फिर आगे जाकर रेंस और जे के बीच मैच बन सकता है. इनके बीच 2023 अंतिम मैच हुआ था. जे ने अगर रेंस के ऊपर टर्न लिया तो फिर यह बहुत बड़ा कांड होगा.

एलेक्सा ब्लिस कर सकती हैं बड़ा कारनामा

SummerSlam 2025 में एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा. फ्लेयर और ब्लिस पिछले कुछ समय से साथ में काम कर रही हैं. WWE ने संकेत दे दिए हैं कि इनकी जोड़ी लंबे समय तक नहीं रहने वाली है. वापसी के बाद अभी तक एलेक्सा का कैरेक्टर भी एकदम फ्लैट रहा है. वह SummerSlam 2025 में शार्लेट के ऊपर टर्न लेकर उन्हें धोखा दे सकती हैं. इस बात की बहुत ज्यादा संभावना लग रही है. इसके बाद आगे जाकर फ्लेयर और एलेक्सा के बीच मैच भी हो सकता है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो फ्यूचर में WWE के अगले Roman Reigns बन सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.