---Advertisement---

 
WWE

3 बड़े मैच जिन्हें WWE Money in the Bank 2025 में बुक कर Triple H फैंस की वाहवाही लूट सकते हैं

WWE Money in the Bank 2025 इस बार जबरदस्त होने वाला है. फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलेंगे. कुछ मैचों को ट्रिपल एच ने बुक कर जरूर फैंस को खुश करना चाहिए.

WWE

WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Money in the Bank 2025 होगा, जिसका आयोजन 7 जून को है. कंपनी इसकी तैयारियो में लगी हुई है. यह भी WWE का बड़ा इवेंट होता है. हमेशा इसमें तगड़े सरप्राइज फैंस को मिलते हैं. ट्रिपल एच के एरा में अभी तक WWE को बढ़िया सफलता मिली है. मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच पर सभी की नजरें रहती हैं.

WWE द्वारा Money in the Bank 2025 में बड़े मैच बुक किया जाएंगे और इसकी पूरी उम्मीद है. रोमन रेंस, सीएम पंक और जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स एक्शन में दिखेंगे. वैसे पिछले कुछ महीनों से द गेम अपनी बुकिंग के कारण विवादों में रहे हैं. खैर यहां हम आपको 3 बड़े मैचों के बारे में बताएंगे जिन्हें Money in the Bank 2025 में बुक कर ट्रिपल एच फैंस की वाहवाही लूट सकते हैं.

---Advertisement---

सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक (लास्ट मैन स्टेंडिंग मैच)

रेसलमेनिया 41 में सैथ रॉलिंस, सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच मैच हुआ था. वहां पर रॉलिंस की जीत हुई थी. हेमन ने पंक और रेंस को धोखा दिया था. इसके बाद से रॉलिंस, हेमन अपनी टीम में ब्रॉन ब्रेकर के साथ काम कर रहे हैं. पंक अभी भी रॉलिंस और हेमन के पीछे पड़े हैं. इसमें उनका साथ अभी तक सैमी जेन और जे उसो ने दिया है.

Saturday Night’s Main Event में पंक और जेन का मुकाबला ब्रेकर और रॉलिंस के साथ होगा. वहां से एक खतरनाक शर्त वाले मैच की नींव रखी जा सकती है. Money in the Bank 2025 में रॉलिंस और पंक के बीच लास्ट मैन स्टेंडिंग मैच बुक किया जा सकता है. ट्रिपल एच अगर मैच को रखते हैं तो फिर उन्हें फायदा ही मिलेगा. इस मैच से पंक और रॉलिंस की राइवलरी को भी खत्म किया जा सकता है.

---Advertisement---

सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप मैच)

अब समय आ गया है कि ट्रिपल एच को सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच राइवलरी के बारे में सोचना चाहिए. इस साल फरवरी में दोनों के बीच मैच के संकेत मिले थे. दोनों ने एक-दूसरे पर गलती से हमला कर दिया था. रेसलमेनिया 41 में सिकोआ ने यूएस चैंपियनशिप हासिल की. सिकोआ और फाटू के बीच अभी भी नहीं बन रही है.

बैकलैश 2025 में सोलो सिकोआ ने जैक कॉब का डेब्यू कराते हुए फाटू की जीत में मदद की. हालांकि, जेकब को यह चीज पसंद नहीं आई. अब कंपनी को सोलो और फाटू की दुश्मनी शुरू करानी चाहिए और दोनों का मैच Money in the Bank 2025 के लिए बुक करना चाहिए. वहां पर यह मुकाबला बहुत ही तगड़ा हो सकता है. फैंस भी इनके बीच मुकाबला देखना चाहते हैं.

रोमन रेंस vs ब्रॉन ब्रेकर (सिंगल्स मैच)

रोमन रेंस और ब्रॉन ब्रेकर के बीच मैच का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. ब्रेकर भी रेंस के साथ मुकाबले की बात कई बार कह चुके हैं. कंपनी ने इसके बीज बो दिए हैं. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में ब्रेकर ने रेंस को दो स्पीयर लगाए थे. रोमन की हालत खराब हो गई थी. वह रिंग में बेबस नजर आए.

ब्रेकर और रोमन के मैच से आगे के लिए भी कुछ स्टोरी सामने आ सकती हैं. पॉल हेमन इस बार ब्रेकर के कॉर्नर पर खड़े होंगे. यह भी एक मजेदार चीज देखने को मिलेगी. रेसलमेनिया 41 में हेमन ने रेंस को बड़ा धोखा दिया था. रेंस ने हेमन से ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं की थी. रेंस के साथ मैच लड़ने से ब्रेकर को भी फ्यूचर में फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- WWE के बड़े इवेंट से CM Punk का कटा पत्ता, Roman Reigns के दुश्मन की एंट्री, इस देश जाने का टूटा सपना?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.