---Advertisement---

 
WWE

2025 में अभी तक Triple H द्वारा की गई 3 बड़ी गलतियां जिनसे WWE फैंस का दिल टूट गया

बिजनेस को लेकर ट्रिपल एच का दिमाग बहुत तेजी से चलता है. वह कई बार इसका उदाहरण पेश कर चुके हैं. हालांकि, 2025 में अभी तक उन्होंने कुछ बड़ी गलतियां भी की हैं.

WWE

WWE: 2025 में अभी तक WWE ने बढ़िया काम किया है. बड़े सरप्राइज मिले हैं. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर से भी कंपनी को काफी फायदा पहुंचा है. आधे से ज्यादा साल निकल गया है. WWE अब SummerSlam की तैयारियों में जुट चुका है. ट्रिपल एच की बुकिंग थोड़ा विवादों में जरूर रही है. कुछ स्टोरीलाइन शानदार रहीं लेकिन कुछ ने बहुत ज्यादा निराश किया. इस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. खैर यहां हम उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो साल 2025 में द गेम अभी तक करके WWE फैंस का दिल तोड़ चुके हैं.

द रॉक का रिंग में ना आना

Elimination Chamber 2022 में द रॉक ने बवाल मचा दिया था. उनके इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया. कोडी ने रॉक के आत्मा बेचने वाले ऑफर को ठुकरा दिया था. रॉक के इस कारनामे से मजा आ गया. इसके बाद लगा कि रॉक लगातार टीवी पर बन रहेंगे और उनका रेसलमेनिया 41 में भी जलवा दिखेगा. हालांकि, सभी उम्मीदें बेकार चली गईं.

---Advertisement---

Elimination Chamber 2022 के बाद से द रॉक का कुछ पता ही नहीं है. वह अभी तक टीवी पर नहीं दिखे हैं. ना ही इसे लेकर कोई पुख्ता अपडेट है. यह कहीं ना कहीं ट्रिपल एच की बहुत बड़ी गलती है. उन्हें रॉक को जरूर बुक करना चाहिए था. रॉक आते तो सीना के हील रन को और ज्यादा मजबूती मिलती.

रोमन रेंस ने लड़े तीन मैच

2025 का सातवां महीना शुरू हो गया है. रोमन रेंस ने अभी तक सिर्फ 3 ही मैचों में हिस्सा लिया है. जनवरी की शुरुआत में उन्होंने Raw Netflix डेब्यू शो में सोलो सिकोआ को हराया था. इसके बाद मेंस रॉयल रंबल मैच में उन्होंने हिस्सा लिया. रेसलमेनिया 41 में रोमन ने ट्रिपल थ्रेट मैच में परफॉर्म किया.

---Advertisement---

2025 में अभी तक रेंस ज्यादातर ब्रेक पर ही रहे हैं. ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच को अब रेंस की कोई परवाह नहीं है. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में अंतिम बार रेंस नजर आए थे. तब से उनका कोई अता-पता नहीं है. SummerSlam 2025 में भी रेंस के हिस्सा लेने की संभावनाएं बहुत कम नजर आ रही हैं.

जे उसो का टाइटल रन

जे उसो ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त काम किया है. जबरदस्त फैन-फॉलोइंग के चलते आज वह Raw में टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. इस साल उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच जीता. इसके बाद रेसलमेनिया 41 में गुंथर को हराकर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती.

जे का टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. उनकी बुकिंग भी कुछ खास नहीं रही. 9 जून को हुए Raw के एपिसोड में गुंथर ने उन्हें हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया. ट्रिपल एच की इसे बहुत बड़ी गलती कहा जाएगा. गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट मैच की वजह से जे को अपने टाइटल की कुर्बानी देनी पड़ी.

ये भी पढ़ें:- पिछले 10 सालों में Goldberg द्वारा WWE में लड़े गए 3 खराब मैच जिन्हें फैंस ने खूब ‘गाली’ दी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.