WWE Clash in Paris 2025 में हुई 3 बड़ी गलतियां जिनसे Triple H पर फैंस का गुस्सा फूट सकता है
WWE Clash in Paris 2025 का अंत हो गया है. शो में छह तगड़े मैच देखने को मिले. ट्रिपल एच द्वारा वहां पर कुछ गलतियां भी की गईं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Clash in Paris Mistakes: WWE Clash in Paris 2025 बहुत ही जबरदस्त रहा. शो में धमाकेदार मैच हुआ. फैंस ने सभी का समर्थन जोरदार अंदाज में किया. क्राउड देखकर रेसलर्स की इनर्जी दोगुनी हो गई थी. जॉन सीना और रोमन रेंस के लिए तो दर्शक पागल हो गए थे. वैसे इवेंट और भी बढ़िया हो सकता था. क्रिएटिव टीम और ट्रिपल एच द्वारा कुछ चीजें अच्छे से बुक की जा सकती थीं. यहां हम Clash in Paris 2025 में हुई तीन बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे जिनसे द गेम पर फैंस का गुस्सा फूट सकता है.
WWE Clash in Paris 2025 में नहीं मिला कोई सरप्राइज
फ्रांस का क्राउड बहुत शानदार रहा. इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. WWE ने अगर कोई तगड़ा सरप्राइज प्लान किया होता तो शो को चार चांद लग जाते. किसी स्टार की वापसी कराई जा सकती थी. ब्रॉक लैसनर एक बार फिर दस्तक देकर जॉन सीना की हालत खराब कर सकते हैं. लैसनर को देखकर तो दर्शक खुशी से उछल पड़ते. ट्रिपल एच ने फ्लैट शो सभी को दिया. आगामी कुछ महीनों में कई स्टार्स वापसी कर सकते हैं. इनमें से किसी को WWE Clash in Paris 2025 में लाया जा सकता था.
निकी बैला की गलती
WWE Clash in Paris 2025 में बैकी लिंच ने निकी बैला के खिलाफ विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. बैला ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने कुछ गलतियां भी की. बैकी और बैला की केमिस्ट्री कुछ खास नहीं दिखीं. बैला हॉल ऑफ फेमर हैं और उनसे गलती होना बहुत ही गलत बात है. निकी ने बिना देखे हुए एक डिजास्टर किक बैकी को मारी. बैकी वहां से पहले ही उठ खड़ी हो गई थीं. एरीना में बैठे दर्शक भी यह देखकर हंस पड़े थे. WWE को इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए. इससे आगे जाकर नुकसान हो सकता है.
This might be one of the funniest botches of the year 😭#WWEClash
pic.twitter.com/E5x9H5NHox---Advertisement---— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) August 31, 2025
सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की फ्यूड जारी रखना
2023 के अंत में सीएम पंक ने WWE में वापसी की थी. तब से सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी चल रही है. कंपनी अभी भी लगातार इसे खींचे जा रही है. कहीं ना कहीं यह बहुत बड़ी गलती है. Clash in Paris 2025 के मेन इवेंट में बैकी लिंच ने आकर पंक को लो-ब्लो लगाया. उनकी वजह से पंक को हार का सामना करना पड़ा. अब पंक की पत्नी एजे ली की वापसी हो सकती है. इस तरह इसे स्टोरी को आगे बढ़ाया जाएगा. कहीं ऐसा ना हो कि इनकी कहानी को अब निगेटिव रिएक्शन मिलना शुरू हो जाए. इससे कहीं ना कहीं कंपनी को तगड़ा नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-Vince McMahon और Stephanie McMahon के रिश्ते में आई दरार! WWE दिग्गज की बर्थडे पार्टी में अकेले पहुंचे Triple H