WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में हुई 3 बड़ी गलतियां जिनसे Triple H पर फैंस का गुस्सा फूट सकता है
WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में जोरदार एक्शन फैंस को देखने को मिला. शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं, जिनसे आगे जाकर बड़ा नुकसान हो सकता है.

WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में काफी मजा आया. 6 जबरदस्त मुकाबले फैंस को देखने को मिले. रोमन रेंस के मैच से शो की शुरुआत हुई. मेन इवेंट में गुंथर और सीएम पंक के बीच टाइटल मैच हुआ. सैथ रॉलिंस ने भी बवाल मचाया और मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया. शो में सभी स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, कुछ चीजें अच्छी नहीं हुईं. शायद इनसे दर्शक भी गुस्सा हुए होंगे. यहां हम आपको शो में हुईं 3 बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे जिनसे ट्रिपल एच पर फैंस का गुस्सा फूट सकता है.
रोमन रेंस का पिन नहीं करना
रोमन रेंस और जे उसो का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. सभी स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. अंत में जे ने रीड को सुपरकिक, स्पीयर और स्प्लैश लगाकर पिन किया और जीत हासिल की. WWE द्वारा एक गलती यहां पर देखने को मिली. जे ने जो काम किया वह रेंस को करना चाहिए था. वैसे भी रेंस के लिए यह साल अभी तक ज्यादा खास नहीं रहा है. रेंस अगर रीड को पिन करते हुए जीत दर्ज करते तो फिर फैंस खुश होते.
जेड कार्गिल का चैंपियन ना बनना
टिफनी स्ट्रेटन ने जेड कार्गिल के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की. कार्गिल ने क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतकर टिफनी के खिलाफ मैच अर्जित किया था. टिफनी ने इस साल की शुरुआत में टाइटल अपने नाम किया था. मुकाबले से पहले फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कार्गिल नई चैंपियन बन जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टिफनी ने टाइटल रिटेन किया. कार्गिल मौजूदा समय में टाइटल डिजर्व करती हैं. ट्रिपल एच ने जरूर उन्हें चैंपियन बनाना चाहिए था. समर की सबसे बड़ी पार्टी में अगर कार्गिल को सफलता मिलती तो फिर उनका आगे का करियर शानदार हो सकता था.
कैरियन क्रॉस की हार
कैरियन क्रॉस का मुकाबला सैमी ज़ेन के साथ हुआ था. इनके बीच यह तीसरा मुकाबला था. 1-1 की बराबरी के बाद SummerSlam 2025 नाइट-1 में दोनों ने फैंस को अच्छा मुकाबला दिया. अंत में क्रॉस को हार का सामना करना पड़ा. कैरियन पिछले कुछ महीनों से लगातार खुद को उठाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. सैमी के खिलाफ इस बार उन्हें जीत मिलनी चाहिए थी लेकिन ट्रिपल एच ने कुछ और प्लान बनाया था. क्रॉस की बुकिंग अब सवालों के घेरे में आ गई है. अगर उन्हें संभाला नहीं गया तो उनका करियर खत्म हो सकता है.
ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam में John Cena द्वारा अब तक किए गए प्रदर्शन पर एक नज़र