3 बड़ी गलतियां जो WWE में Triple H ने John Cena के हील रन के दौरान की
पिछले हफ्ते WWE में जॉन सीना का हील रन खत्म हो गया है. उन्हें इसके लिए ज्यादा वाहवाही नहीं मिली. आइए आपको कुछ गलतियों के बारे में बताते हैं.

WWE: WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स ने हील टर्न लिया. सीना ने सभी को अपने इस कदम से चौंकाया. इसके बाद रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. SummerSlam 2025 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में सीना बेबीफेस बन गए. सीना का हील रन ज्यादा खास नहीं रहा. ट्रिपल एच की कमजोर बुकिंग के चलते फैंस को मजा नहीं आया. यहां हम तीन बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो द गेम ने सीना के हील रन के दौरान की.
द रॉक को स्टोरी में शामिल ना करना
जॉन सीना के हील टर्न के पीछे द रॉक का ही हाथ था. Elimination Chamber 2025 में ट्रेविस स्कॉट भी उनके साथ थे. जब सीना हील बने तब लगा कि रॉक भी स्टोरी में लगातार शामिल रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तब से रॉक गायब चल रहे हैं. WrestleMania 41 में भी वह नहीं आए. SummerSlam 2025 में भी उन्होंने एंट्री नहीं की. एक तरह से कहा जाए तो रॉक के ना आने से सीना का हील रन फीका पड़ गया. क्रिएटिव हेड होने के नाते ट्रिपल एच को इस पर ध्यान देना चाहिए था. फैंस भी रॉक से पूरी तरह नाखुश हैं.
हील रन को मजबूत बनाने के लिए कोई कदम ना उठाना
जॉन सीना जब हील बने थे तब सभी ने उम्मीद लगाई थी कि उनके गिमिक में बदलाव होगा. यहां तक कि उनके इन-रिंग गियर में चेंज की बात भी चली. ऐसा कुछ भी नहीं किया. सीना ने बस फैंस के ऊपर ही आरोप लगाए. उनका हील कैरेक्टर पूरी तरह से फ्लैट रहा. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने सीना के विलन रूप को मजबूत बनाने के लिए कुछ आकर्षक कदम उठाने चाहिए थे. एक तरह से कहा जाए तो ट्रिपल एच ने हर हफ्ते बस टाइमपास किया. उन्हें इतने बड़े स्टार के ऊपर पूरी तरह से ध्यान देना चाहिए था.
"You will lose because you care about THEM!"@JohnCena is sick of the WWE Universe… 😳#SmackDown pic.twitter.com/CbPuaFSxzu
---Advertisement---— WWE (@WWE) April 19, 2025
जॉन सीना के मुकाबलों का एक ही फिनिश
Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने लो-ब्लो और टाइटल से कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था. इसके बाद WrestleMania 41 में सीना ने कोडी के ऊपर टाइटल से हमला किया और मैच जीत लिया. आर-ट्रुथ और रैंडी ऑर्टन के साथ भी उन्होंने यह ही रूख अपनाया. एक ही चीज देखकर फैंस बोर हो गए. ट्रिपल एच को इस पर बदलाव करना चाहिए था. सीना को जीत के लिए हर बार कोई नई तकनीकि ढूंढनी चाहिए थी. दर्शकों को उनके मुकाबलों का फिनिश पहले से पता चल जा रहा था. यह बहुत बड़ी गलती देखने को मिली.
ये भी पढ़ें:WWE इतिहास के 5 सबसे छोटे वर्ल्ड चैंपियनशिप रन, मात्र 45 सेकेंड में एक फेमस स्टार को गंवाना पड़ा टाइटल