---Advertisement---

 
WWE

WWE Backlash 2025 में हुई 3 बड़ी गलतियां जिनसे Triple H विवादों के घेरे में आ सकते हैं

Backlash 2025 में ट्रिपल द्वारा कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं. आइए इनके ऊपर एक नज़र डालते हैं.

WWE

Backlash 2025: WWE Backlash 2025 का सफल समापन हो गया है. शो में कुल पांच मुकाबले हुए, जिसमें चार चैंपियनशिप मैच शामिल थे. कंपनी ने फैंस का मनोरंजन के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. शुरुआत में जबरदस्त फेटल 4वे मैच देखने को मिला. वहीं मेन इवेंट में जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. सभी स्टार्स ने अच्छा काम किया और तगड़े एक्शन से दिल जीता. इन सभी चीजों के बावजूद ट्रिपल एच की बुकिंग में कुछ गलतियां देखने को मिलीं. यहां हम आपको Backlash 2025 में हुई तीन गलतियों के बारे में बताएंगे जिनसे द गेम विवादों के घेरे में आ सकते हैं.

बैकी लिंच की हार

Backlash 2025 में लायरा वैल्किरिया ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं देखने को मिली. बैकी को लायरा ने शुरुआत में अच्छी टक्कर दी थी. अंत तक वह मुकाबले में बनी रही थीं. उन्होंने रोलअप के जरिए मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन किया.

---Advertisement---

मुकाबले से पहले सभी उम्मीद कर रहे थे कि बैकी नई चैंपियन बनेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कहीं ना कहीं इसे ट्रिपल एच की खराब बुकिंग कहा जा सकता है. बैकी ने पिछले महीने रेसलमेनिया 41 में वापसी की थी. इस बार टाइटल में बदलाव जरूर होना चाहिए. बैकी के पास विमेंस आईसी टाइटल जाता तो फिर उसकी साख भी बढ़ती.

WWE Backlash 2025 में किसी की वापसी ना होना

एक्शन के हिसाब से देखा जाए तो Backlash 2025 हिट रहा लेकिन कुछ अन्य चीजें देखने को नहीं मिलीं. फैंस हमेशा सरप्राइज देखना पसंद करते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. किसी की वापसी भी नहीं हुई. कई लोगों का मानना था कि पैट मैकफी और गुंथर के मैच में गोल्डबर्ग आकर धमाल मचाएंगे लेकिन उम्मीदें टूट गईं.

---Advertisement---

द रॉक भी नहीं आए. कहा जा रहा था कि वह जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए मुकाबले में वापसी कर बवाल मचाएंगे. कंपनी को जरूर शो के लिए कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज प्लान करना चाहिए था. ट्रिपल एच को लेकर इस कारण से फैंस जरूर गुस्से में होंगे.

जॉन सीना के जीतने के तरीके में बदलाव ना होना

एलिमिनेशन चैंबर 2025 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. वहां पर सीना ने कोडी को लो-ब्लो लगाया और फिर टाइटल से हमला किया. रेसलमेनिया 41 में जीत के लिए सीना ने यह ही तरीका अपनाया. लो-ब्लो और टाइटल द्वारा अटैक करके ही वह 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने में कामयाब रहे.

Backlash 2025 में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. सीना ने रैंडी को लो-ब्लो और टाइटल से मारकर ही धराशाई किया. अब यह चीज लगातार देखकर फैंस बोर हो गए होंगे. ट्रिपल एच को इस बार बुकिंग में ध्यान देना चाहिए था. सीना का हील रन इससे जरूर आगे जाकर कमजोर पड़ सकता है. इसे मजबूत करने के लिए कोई ना कोई ठोक कदम अब उठाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- WWE में John Cena की बेईमानी जारी, Randy Orton के RKO में बहे ऑफिशियल्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्गज को बचपन के हीरो से मिला धोखा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.