3 बड़ी गलतियां जो WWE दिग्गज Triple H ने Roman Reigns को लेकर 2025 में की हैं
Bad Decision Regarding Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस के लिए ये साल ठीकठाक रहा है. कुछ बड़े मैचों में उन्हें हार मिली है. ट्रिपल एच इस समय WWE की कमान संभाल रहे हैं और सभी बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी बीच द गेम से रोमन को लेकर कुछ बड़ी गलतियां हुई हैं, जिसमें ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ Crown Jewel 2025 में मिली हार शामिल है. रोमन को लेकर कुछ और भी मिस्टेक ट्रिपल एच ने की है.

Mistakes Triple H Did Regarding Roman Reigns: रोमन रेंस के लिए साल 2025 उतार-चढ़ाव वाला रहा है. ट्रिपल एच अभी WWE की कमान संभाल रहे हैं और रोमन रेंस को लेकर उन्होंने 2025 में कई सारे बड़े फैसले लिए हैं. रोमन को दोबारा द उसोज़ के साथ जोड़ने का प्लान काफी सफल रहा. हालांकि, द गेम ने एकमात्र ट्राइबल चीफ कि बुकिंग को लेकर कुछ गलतियां भी की हैं, जिनसे मजा किरकिरा हो गया है. आइए हम उन 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करते हैं, जो ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को लेकर 2025 में की है.
1. ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ WWE Crown Jewel में हार
Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच हुआ था. इस मुकाबले में फैंस रोमन रेंस की जीत की उम्मीद लगा रहे थे. अंत में जे उसो से बड़ी गलती हुई और इसी का फायदा उठाकर ब्रॉन्सन रीड ने जीत दर्ज की. फैंस सोशल मीडिया पर रोमन रेंस की हार से बेहद गुस्से में नजर आए और सभी का मानना था कि रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए थी. ट्रिपल एच को इसी कारण लगातार आलोचना का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:- WWE Crown Jewel 2025 में करारी हार के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Roman Reigns का अगला मैच हो सकता है
2. पॉल हेमन को रोमन रेंस से अलग करना
पॉल हेमन और रोमन रेंस ने साथ मिलकर काफी अच्छा काम किया. जब WrestleMania 41 में रोमन को पॉल ने धोखा दिया था, तो फैंस का दिल टूट गया था. रोमन रेंस पार्ट टाइमर हैं और जब वो नहीं भी होते थे, तो पॉल हेमन के रहते स्टोरी आगे बढ़ती थी. हालांकि, अब पॉल और रोमन साथ नहीं हैं. इसी वजह से रोमन जब नहीं होते, तो उनसे जुड़ी स्टोरी अब आगे नहीं बढ़ पाती है. सैथ रॉलिंस फुल टाइमर हैं और पॉल हेमन के बिना भी वो अच्छा काम कर रहे थे. सैथ के मुकाबले रोमन को पॉल की ज्यादा जरूरत थी.
3. WrestleMania 41 से पहले काफी हफ्तों तक बाहर रहना
WrestleMania साल का सबसे बड़ा इवेंट होता है और इसकी स्टोरी बिल्ड करने के लिए सभी को उपलब्ध रहना होता है. रेसलमेनिया 41 से पहले रोमन रेंस सीमित अपीयरेंस देते हुए नजर आए. इससे सीएम पंक और सैथ रॉलिंस पर ट्रिपल थ्रेट मैच की स्टोरी आगे बढ़ाने का दबाव आ गया है. रोमन को साल के सबसे बड़े इवेंट से पहले अगर ज्यादा टीवी अपीयरेंस के लिए बुक किया जाता, तो शायद बिल्डअप और मजबूत होता.
ये भी पढ़ें:- WWE में कौन लेगा Triple H की कुर्सी? दिग्गज ने बताया नाम, इन तीन लोगों के पास है दमखम