WWE: WWE Money in the Bank 2025 का सफल समापन हो गया है. शो में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले. क्राउड ने स्टार्स के एक्शन का भरपूर मजा लिया. जॉन सीना और लोगन पॉल को मेन इवेंट में आर-ट्रुथ की वजह से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इवेंट में कोई बड़ा सरप्राइज नहीं मिला. कुछ निराश करने वाली चीजें भी दिखीं. फैंस ने जो उम्मीद की थी वह नहीं हो पाया. इस आर्टिकल में हम तीन बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे जो ट्रिपल एच ने Money in the Bank 2025 में कर के फैंस का दिल तोड़ दिया.
रोमन रेंस की वापसी ना होना
रेसलमेनिया 41 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस को सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन रेंस की खराब हालत कर दी थी. तब से रोमन WWE टीवी से गायब चल रहे हैं. फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
कई लोगों का मानना था कि Money in the Bank 2025 में रोमन रेंस वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोचा था कि वह मेंस लैडर मैच में आकर रॉलिंस पर हमला करेंगे. खैर सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. ट्रिपल एच ने रोमन की बुकिंग ना कर बहुत बड़ी गलती की. इतने बड़े शो में रेंस को जरूर आना चाहिए था. द गेम को इसका खामियाजा आगे जाकर भुगतना पड़ सकता है.
एलए नाइट की हार
एलए नाइट को WWE में मेगास्टार नाम से पुकारा जाता है. हालांकि, जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बावजूद कंपनी उन्हें बड़ा पुश देने में अभी तक नाकाम रही है. मेंस लैडर मैच में उम्मीद की जा रही थी कि नाइट की जीत होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सैथ रॉलिंस ने अंत में जीत प्राप्त की. मुकाबले में नाइट का प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा था.
हैरान करने वाली बात है कि पिछले तीन सालों से लगातार मेंस लैडर मैच का हिस्सा नाइट रहे हैं. इस बार तो कंपनी ने उन्हें ब्रीफकेस जरूर देना चाहिए था. इससे कहीं ना कहीं ट्रिपल एच की बुकिंग पर सवाल खड़े होते हैं. यहां से अब इस बात के संकेत भी मिल चुके हैं कि नाइट कभी भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनने वाले हैं.
बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया की दुश्मनी को बढ़ान
रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में बैकी लिंच ने लायरा वैल्किरिया के ऊपर हील टर्न लिया था. तब से दोनों के बीच दुश्मनी चल रही है. बैकलैश 2025 में दोनों के बीच मैच हुआ था. वहां पर लायरा ने अपना टाइटल रिटेन किया था. Money in the Bank 2025 में बैकी नई चैंपियन बनीं.
मैच के बाद लिंच ने लायरा का अपमान किया. लायरा ने उनके ऊपर हमला कर दिया. कंपनी ने संकेत दे दिए कि इनकी राइवलरी आगे भी जारी रहेगी. कहीं ना कहीं इसे ट्रिपल एच की खराब बुकिंग कहा जा सकता है. बेली ने शो में वापसी कर बैकी को कंफ्रंट करना चाहिए था. इनके बीच दुश्मनी आगे चलती तो फिर फैंस को मजा आता.
ये भी पढ़िए- WWE में John Cena की एक्स-गर्लफ्रेंड की वापसी का ऐलान, 2024 में पति को जेल भेजकर लिया था तलाक