WWE Saturday Night’s Main Event में Triple H द्वारा की गई 3 गलतियां जो भारी पड़ सकती हैं
WWE Saturday Night's Main Event में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. खास मोमेंट के साथ शो का अंत हुआ. हालांकि, कुछ ऐसी गलतियां भी रहीं जो कंपनी को नहीं करनी चाहिए थीं.

WWE: WWE Saturday Night’s Main Event बहुत बढ़िया रहा. चार मुकाबले देखने को मिले, जिसमें सभी स्टार्स ने अपना खूब दम दिखाया. शो की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन ने की. मेन इवेंट में गोल्डबर्ग और गुंथर ने अपना दम दिखाया. शो में जेड कार्गिल और नेओमी के बीच भी ब्रॉल हुआ. हालांकि, कुछ निराश करने वाली चीजें भी दिखीं. फैंस ने जो उम्मीद लगाई थी वह नहीं हो पाया. इस आर्टिकल में हम तीन बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे जो ट्रिपल एच ने Saturday Night’s Main Event में करके फैंस का दिल तोड़ दिया.
रोमन रेंस की कब होगी वापसी?
WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में रोमन रेंस के ऊपर सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर ने हमला किया था. तब से वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों ने Saturday Night’s Main Event में रेंस के वापस आने की उम्मीद लगाई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. अब ज्यादा समय इसके लिए नहीं बचा है. रेंस अभी तक रिंग में नहीं आए हैं. अब लग रहा है कि वह समर की सबसे बड़ी पार्टी में हिस्सा नहीं लेंगे. ट्रिपल एच ने जरूर उन्हें Saturday Night’s Main Event में बुक करना चाहिए था.
गोल्डबर्ग का फेयरवेल स्पीच ना दिखाना
गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच ज्यादा खास नहीं रहा. गुंथर ने उनके खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच करीब 14 मिनट तक मैच चला. अंत में गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा. लाइव देख रहे फैंस ने गोल्डबर्ग के अंतिम संदेश का अधिकांश हिस्सा मिस कर दिया. WWE ने लाइव प्रसारण बीच में ही काट दिया. यह बहुत बड़ी गलती देखने को मिली.
गोल्डबर्ग के फेयरवेल स्पीच को WWE ने लाइव दिखाना चाहिए था. दिग्गज ने माइक लेकर फैंस और अपने परिवार को धन्यवाद दिया. साथ ही साथ उन्होंने हार के लिए दर्शकों से माफी भी मांगी. कंपनी द्वारा अंत में किए गए बर्ताव से शायद गोल्डबर्ग भी खुश नहीं होंगे. ट्रिपल एच को इस पर ध्यान देना चाहिए था.
NAHHH THEY CUT GOLDBERG MID SPEECH 😭#SNME pic.twitter.com/s4krZFOWj2
— FADE (@FadeAwayMedia) July 13, 2025
यूएस चैंपियनशिप मैच का अंत सही से ना होना
WWE Saturday Night’s Main Event में सोलो सिकोआ ने जिमी उसो के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. सोलो सिकोआ की मदद के लिए टोंगा लोआ, जेसी माटेओ और टाला टोंगा रिंगसाइड में मौजूद थे. इन्होंने मुकाबले में खूब दखलअंदाजी की. जिमी का प्रदर्शन मैच में जबरदस्त था. हालांकि, उन्हें अंत में हार का सामना करना पड़ा.
WWE ने एक अच्छे मैच का अंत सही तरीके से नहीं कराया. सोलो ने जिमी को रोलअप किया और रिंग के बाहर से उनकी मदद टाला टोंगा ने पांव लगाकर की. यह फिनिश शायद ही किसी को अच्छा लगा होगा. ट्रिपल एच की यह बुकिंग बिल्कुल भी सही नहीं रही. इससे आगे जाकर कंपनी को नुकसान हो सकता है.
Solo Sikoa retains the United States Championship #SNME pic.twitter.com/npi9fVilRI
— FADE (@FadeAwayMedia) July 13, 2025
ये भी पढ़िए-करोड़ों के मालिक हैं Seth Rollins-LA Knight, जानिए WWE Saturday Night’s Main Event से पहले दोनों की नेटवर्थ