3 बड़े झटके जो WWE में साल 2025 में अभी तक Roman Reigns को लग चुके हैं
रोमन रेंस के लिए 2025 अभी तक ज्यादा सफलत साबित नहीं हुआ है. बड़े मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वाइजमैन का साथ भी अब उनके साथ नहीं रहा.
WWE: अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने WWE में हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था. उनके साथ पॉल हेमन भी जुड़ गए थे. हालांकि, WWE और रेंस का यह कदम बहुत ही शानदार रहा. रेंस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और चैंपियनशिप के साथ कई दिग्गजों को मात दी. रेंस 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे. पिछले साल रेसलमेनिया में कोडी रोड्स ने उन्हें हराया था.
रोमन रेंस का अब औरा बहुत अलग है. जब भी वह रिंग में आते हैं तो कंपनी को तगड़ा फायदा होता है. 2025 की बात करें तो अभी तक रेंस कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. ज्यादातर वह ब्रेक पर भी रहे हैं. यहां हम 3 बड़े झटकों के बारे में बताएंगे जो WWE में साल 2025 में अभी तक रोमन को लग चुके हैं.
WWE Royal Rumble 2025 में हार
Royal Rumble 2025 में हुआ मेंस रॉयल रंबल मैच बहुत ही खास था. रोमन रेंस 2020 के बाद पहली बार इस मुकाबले का हिस्सा बने. उनकी वजह से फैंस काफी उत्साहित थे. रोमन ने 16वें नंबर पर एंट्री की और अपना जलवा दिखाया. उन्होंने 4 स्टार्स को एलिमिनेट किया और करीब 37 मिनट मैच में बिताया.
रोमन को सीएम पंक ने एलिमिनेट कर सभी को चौंकाया. इतना ही नहीं इसके बाद रिंग के बाहर सैथ रॉलिंस ने उनके ऊपर खतरनाक हमला किया. रेंस का रंबल मैच ना जीतना उनके लिए बहुत बड़ा झटका था. फैंस भी उन्हें विजेता बनते हुए देखना चाहते थे.
रोमन रेंस को पॉल हेमन ने दिया बड़ा धोखा
2020 से रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन जुड़े हुए थे. रेंस की सफलता के पीछे हेमन का बहुत बड़ा रोल रहा था. हालांकि, इस साल दोनों का साथ छूट गया है. हेमन ने रेंस को धोखा दे दिया. SmackDown के एक एपिसोड में सीएम पंक ने अपने फेवर की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि रेसलमेनिया 41 में होने वाले मैच में पॉल हेमन उनकी तरफ रहेंगे.
रोमन रेंस ने पॉल से कहा कि वह पंक को मना कर दें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. पॉल ने रेंस को धोखा दे दिया. इसके बाद रेसलमेनिया 41 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में भी हेमन ने रोमन को लो-ब्लो लगा दिया था. हेमन अब सैथ रॉलिंस के साथ काम कर रहे हैं.
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस की हार
WrestleMania 41 नाइट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. मुकाबले में रॉलिंस ने जीत दर्ज की. रेंस को लगातार दूसरे साल रेसलमेनिया में हार का सामना करना पड़ा. इस हार से जरूर उनके फैंस का दिल टूटा होगा.
रोमन अभी तक रेसलमेनिया के 10 मेन इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं. उनकी जीत का प्रतिशत भी ज्यादा है. इस बार मेनिया में रेंस की हार उनके लिए बहुत बड़ा झटका है. रॉलिंस उनके पुराने साथी और दुश्मन रहे हैं. अभी तक रॉलिंस ने रेंस का पीछा नहीं छोड़ा है. लगातार वह उन्हें परेशान करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- WWE के मौजूदा चैंपियन और सबसे बड़े हील की लव स्टोरी: बचपन में मुलाकात, प्यार और रचा ली शादी