---Advertisement---

 
WWE

3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Clash in Paris में हार से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है

WWE Clash in Paris 2025 में बहुत तगड़े मुकाबले इस बार होने वाले हैं. कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिनको हार से बड़ा नुकसान हो सकता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

रोमन रेंस और जॉन सीना

Clash in Paris: WWE Clash in Paris 2025 के आयोजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं. फ्रांस में 31 अगस्त को जबरदस्त प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है. कंपनी कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर चुकी हैं. रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे तगड़े रेसलर्स शो में एक्शन में नज़र आने वाले हैं. इनके मैचों की घोषणा कर दी गई है. यहां हम उन तीन बड़े सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें Clash in Paris में हार से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

जॉन सीना

जॉन सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अभी तक उनके लिए यह साल अच्छा रहा है. Clash in Paris 2025 में सीना का मुकाबला लोगन पॉल के साथ होगा. WWE को मौजूदा समय में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को लगता है कि सीना के विरोधी के रूप में पॉल की जगह किसी दूसरे को होना चाहिए था. सीना अगर मुकाबला हारते हैं तो उन्हें नुकसान हो सकता है. रिटायरमेंट टूर के दौरान उनकी हार फैंस को भी बर्दाश्त नहीं होगी. WWE को भी इससे नुकसान हो सकता है. ट्रिपल एच को सीना को हार के लिए बिल्कुल भी बुक नहीं करना चाहिए.

---Advertisement---

रुसेव

WrestleMania 41 के बाद WWE में रुसेव ने धमाकेदार वापसी की. एक नए अंदाज में वह आए. हालांकि, अभी तक उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं की गई है. एकदम फ्लैट कैरेक्टर के साथ वह दिखे हैं. Clash in Paris 2025 में उनका शेमस के साथ Good Ol’ Fashioned Donnybrook मैच होने वाला है. इस मुकाबले के बहुत तगड़े होने की उम्मीद जताई जा रही है. रुसेव के लिए मैच में जीत काफी जरूरी है. अगर उन्हें हार मिलती है तो फिर गड़बड़ हो जाएगा. आगे के लिए उनकी बुकिंग भी खराब हो सकती है. रुसेव को एक शानदार जीत मिलेगी तो फिर वह मोमेंटम प्राप्त कर सकते हैं.

रोमन रेंस

Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस का मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ होने वाला है. दोनों के बीच पहली बार मैच होगा. पिछले साल रेसलमेनिया 40 के बाद पहली बार रोमन का प्रीमियम लाइव इवेंट में सिंगल्स मैच होगा. रेंस की फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. उनकी हार से फैंस का गुस्सा फूट सकता है. रीड जैसे स्टार के खिलाफ अगर रेंस को हार मिलती है तो फिर उनकी छवि को भी नुकसान हो सकता है. ट्रिपल एच को रेंस को हार के लिए बिल्कुल भी बुक नहीं करना चाहिए. ना ही उन्हें मुकाबले में कमजोर दिखाना चाहिए.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-Vince McMahon बर्थडे स्पेशल: 80 साल की उम्र में कितनी संपत्ति के मालिक हैं WWE के शहंशाह

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.