3 बहुत बड़े सरप्राइज जो फैंस को WWE Money in the Bank 2025 में देखने को मिल सकते हैं
WWE Money in the Bank 2025 में कुछ चौंकाने वाली चीजें भी देखने को मिल सकती हैं. कंपनी ने बड़ा प्लान जरूर बनाया होगा. आइए आपको इनके बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.

WWE: WWE में इस समय Money in the Bank 2025 की तैयारियां चल रही हैं. फैंस इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. हमेशा की तरह सभी की नजरें मेंस और विमेंस लैडर मैच पर होंगी. जॉन सीना, सीएम पंक और कोडी रोड्स जैसे स्टार्स एक्शन में दिखेंगे. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने तगड़े तोहफे भी प्लान किए होंगे. यहां हम आपको तीन बड़े सरप्राइज के बारे में बताएंगे जो फैंस को WWE Money in the Bank 2025 में देखने को मिल सकते हैं.
रोमन रेंस की हो सकती है वापसी
रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में अंतिम बार रोमन रेंस नजर आए थे. वहां पर सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रेंस की हालत खराब की थी. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे रोमन को कंपनी ने समरस्लैम से पहले किसी भी शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया है लेकिन कभी भी बदलाव हो सकता है.
Money in the Bank में होने वाले मेंस लैडर मैच का हिस्सा सैथ रॉलिंस भी हैं. सैथ ने कह दिया है कि वह ब्रीफकेस हासिल करेंगे और आगे जाकर चैंपियन बनेंगे. उनके इस सपने को रोमन रेंस तोड़ सकते हैं. रोमन जरूर बदले के मूड में होंगे. वह Money in the Bank में आकर रॉलिंस के ऊपर हमला कर सकते हैं.
जॉन सीना और लोगन पॉल की हो सकती है हार
Money in the Bank 2025 में जॉन सीना और लोगन पॉल का मुकाबला कोडी रोड्स और जे उसो के साथ होने वाला है. इस मैच में भी काफी मजा आएगा. सीना और पॉल की केमिस्ट्री अभी तक कुछ खास नहीं रही है. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में पॉल ने सीना को हल्का धक्का भी दे दिया था. पॉल की हरकत देखकर सीना को गुस्सा आया था.
टैग टीम मैच के दौरान पॉल द्वारा गलती से सीना के ऊपर हमला भी किया जा सकता है. वहां से फिर चीजें बिगड़ सकती हैं. दोनों को हार का सामना करना पड़ सकता है. आप सभी जानते हैं कि सीना और लोगन के बीच सिंगल्स मैच की बातें भी कुछ सालों से चल रही हैं. हो सकता है कि Night of Champions 2025 में दोनों के बीच मैच बुक कर दिया जाए.
सीएम पंक जीत सकते हैं लैडर मैच
मेंस लैडर मैच का हिस्सा बनना सीएम पंक का भी लगभग तय है. 2023 के अंत में पंक ने WWE में वापसी की थी. तब से वह कोई बड़ी उपलब्धि कंपनी में हासिल नहीं कर पाए हैं. बड़े मौकों पर उनके हाथ निराशा ही लगी है. कंपनी इस बार उन्हें लैडर मैच का विजेता बनाकर बहुत बड़ा सरप्राइज दे सकती है.
पंक अगर ब्रीफकेस हासिल करते हैं तो फिर आगे की स्टोरी भी बढ़िया बन जाएगी. पिछले कुछ सालों से कैश-इन की समस्या भी काफी रही है. कंपनी कुछ खास प्लान नहीं बना पाई है. पंक की वजह से फैंस का उत्साह बने रह सकता है.
ये भी पढ़िए- WWE के 3 खूंखार रेसलर्स जो Roman Reigns को रिटायर कर सकते हैं