3 बड़े सरप्राइज जो WWE द्वारा Crown Jewel 2025 में फैंस को दिए जा सकते हैं
WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन बहुत जल्द पर्थ में होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि वहां पर क्या-क्या सरप्राइज फैंस को दिए जा सकते हैं.

Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होगा. पहली बार इस इवेंट को सऊदी अरब से बाहर कराया जा रहा है. बड़े मुकाबले कंपनी ने तय कर दिए हैं. जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज एक्शन में नज़र आएंगे. रोमन रेंस के मुकाबले का भी बहुत जल्द ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा. ट्रिपल एच हर बार की तरह कोई ना कोई चौंकाने वाला कदम उठाएंगे. किसी की वापसी भी शो में हो सकती है. यहां हम तीन बड़े सरप्राइज के बारे में बात करेंगे जो WWE द्वारा Crown Jewel 2025 में फैंस को दिए जा सकते हैं.
द रॉक की वापसी
Elimination Chamber 2025 में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. इसके बाद लगा कि रॉक स्टोरी में बन रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह अभी तक टीवी पर नहीं आए हैं. फैंस उनसे नाराज चल रहे हैं. रॉक कब क्या कर दें किसी को कुछ पता नहीं रहता है. सीना का रिटायरमेंट टूर भी खत्म होने वाला है. कुछ ही तारीखें बची हुई हैं. Crown Jewel 2025 में वापसी कर रॉक सभी को सरप्राइज दे सकते हैं. WWE द्वारा यह बड़ा तोहफा फैंस को मिल सकता है. वैसे द ग्रेट वन को अब टीवी पर एक बार जरूर आना चाहिए. वह इस कदम को उठाकर फैंस को खुश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 फेमस स्टार्स जिन्हें John Cena के अंतिम विरोधी के रूप में Triple H ने नहीं चुनना चाहिए
कोडी रोड्स की हार
Crown Jewel 2025 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. दोनों अभी वर्ल्ड चैंपियन हैं. पिछले साल इस इस चैंपियनशिप को कोडी ने गुंथर को हराकर जीता था. कोडी मौजूदा समय में सबसे फेस और चैंपियन के रूप में काम कर रहे हैं. जीत के लिए इस बार भी वह सभी के फेवरेट हैं. दूसरी तरह रेसलमेनिया 41 से रॉलिंस को भी पुश दिया जा रहा है. कंपनी अब कोडी को रॉलिंस के खिलाफ हार के लिए बुक कर सभी को सरप्राइज दे सकती है. रोड्स की हार होगी तो पक्का फैंस चौंक जाएंगे.
एजे स्टाइल्स की जीत
Crown Jewel 2025 में जॉन सीना का एक अंतिम मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ होगा. 2018 के बाद पहली बार इनका मैच होने जा रहा है. दोनों की टक्कर अभी तक 4 बार हो चुकी है. 2-2 की बराबरी पर दोनों चल रहे हैं. सभी को लग रहा है कि Crown Jewel 2025 में सीना की जीत होगी. हाल ही में Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें बुरी तरह हराया था. उम्मीद की जा रही कि उन्हें लगातार दो मैच नहीं हराया जाएगा. हालांकि, कंपनी अंत में स्टाइल्स को जीत के लिए बुक कर सभी को बड़ा सरप्राइज दे सकती है. ट्रिपल एच इस तरह के कारनामों के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-2026 में Triple H देंगे WWE फैंस को तोहफा! 3 ड्रीम मैच बुक करके पूरी कर सकते हैं सालों की इच्छा