SmackDown Surprise: WWE Elimination Chamber बढ़िया साबित हुआ. जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर विलेन रूप अपनाया. द रॉक भी वहां पर मौजूद थे. सीना के हील टर्न की चर्चा अभी भी चल रही है. कोडी को धोखा देकर उन्होंने सभी को हैरानी में डाल दिया. इस लिहाज से देखा जाए तो SmackDown का एपिसोड महत्वपूर्ण रहने वाला है. रोड्स भी आने वाले हैं. वह सीना द्वारा किए गए कार्य पर अपना रिएक्शन देंगे. ट्रिपल एच ने कुछ ना कुछ बड़ा प्लान जरूर बनाया होगा. यहां पर हम आपको उन तीन बड़े सरप्राइज के बारे में बताएंगे जो आगामी SmackDown में मिल सकते हैं.
WWE सुपरस्टार जैकब फाटू का धोखा
जैकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच चीजें अच्छी नहीं चल रही हैं. दोनों एक-दूसरे के ऊपर गलती से हमला कर चुके हैं. खासतौर पर जैकब का मूड बढ़िया नहीं लग रहा है. SmackDown में पिछले कुछ सप्ताह से लगातार बड़े मैचों में उन्हें हार भी मिली है. फाटू इस हफ्ते सिकोआ को धोखा दे सकते हैं। वह सिकोआ पर अटैक कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर यह सबसे बड़ा सरप्राइज होगा. WrestleMania 41 में इसके बाद दोनों रेसलर्स के बीच मैच हो सकता है. इसके अलावा नई ब्लडलाइन भी पूरी तरह बिखर जाएगी.
WWE PUT TOGETHER A COMPILATION OF EVERY TIME JACOB FATU SAID HE LOVED SOLO DURING CROWN JEWEL 😂
— FADE (@FadeAwayMedia) November 8, 2024
LMFAOOOOOOOO pic.twitter.com/tx69QYcaat
कोडी रोड्स कर सकते हैं बड़ा ऐलान
Elimination Chamber में जॉन सीना और द रॉक ने मिलकर कोडी रोड्स का बुरा हाल किया. अब वह भी इन दोनों के खिलाफ कोई ना कोई रणनीति जरूर बनाएंगे. WrestleMania 41 में कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल को सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे. रोड्स आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहेंगे. वह SmackDown में इस हफ्ते बड़ा ऐलान कर सकते हैं. आगामी टाइटल मैच में वह कोई बड़ी शर्त रख सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर यह खास सरप्राइज होगा. वैसे उम्मीद की जा रही है कि रोड्स कुछ ना कुछ चौंकाने वाला कदम जरूर उठाएंगे.
JOHN CENA TURNS HEEL AND SELLS HIS SOUL TO THE ROCK HOLY SHITTT #WWEChamber pic.twitter.com/VDQyD0OqjX
— Wrestling Pics & Clips (@WrestleClips) March 2, 2025
ये भी पढ़ें: 5 WWE दिग्गज जो साल 2025 में रिटायरमेंट का ऐलान कर अपने फैंस का दिल तोड़ सकते हैं
WWE सुपरस्टार्स की हो सकती है वापसी
SmackDown के एपिसोड में किसी सुपरस्टार की वापसी भी हो सकती है. बैकी लिंच आकर नया मोड़ ला सकती हैं. इसके अलावा भी कई स्टार्स है जिनकी वापसी संभव है. ओमास लंबे समय से रिंग में नज़र नहीं आए हैं. उन्हें भी वापस लाया जा सकता है. WWE द्वारा ऐसा किया गया तो फिर इससे फैंस खुश हो सकते हैं. बड़ी बात है कि रोड टू WrestleMania 41 बेहतरीन हो जाएगा. ट्रिपल एच ने अभी तक अपनी बुकिंग से सभी का दिल जीत लिया है. उनसे आगे भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 41 में 3 सुपरस्टार्स जो धमाकेदार वापसी कर रिंग में तबाही मचा सकते हैं