3 बड़ी चीजें जिनके होने से WWE Wrestlepalooza 2025 हमेशा के लिए यादगार बन सकता है
WWE Wrestlepalooza 2025 के आयोजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं. आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जिनके होने से शो यादगार बन सकता है.

Wrestlepalooza: WWE Wrestlepalooza 2025 का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. कुछ ही दिनों बाद फैंस को पांच तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. WWE में इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जैसे स्टार्स एक्शन में नज़र आएंगे. इनके मुकाबले तय कर दिए गए हैं. WWE ने इस शो को बड़ा बनाने के लिए कुछ सरप्राइज भी जरूर प्लान किए होंगे. यहां हम 3 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जिनके होने से Wrestlepalooza 2025 हमेशा के लिए यादगार बन सकता है.
जॉन सीना की जीत
Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना का एक अंतिम मैच ब्रॉक लैसनर के साथ होने वाला है. दोनों के बीच 2014 में अंतिम बार मैच हुआ था. सीना और लैसनर का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. दोनों इस बार एक-दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं. सीना मुकाबले में जीत के लिए सभी के फेवरेट माने जा रहे हैं. उनका रिटायरमेंट टूर भी चल रहा है. सीना अगर लैसनर को हरा देते हैं यह उनकी 100वीं प्रीमियम लाइव इवेंट जीत होगी. ऐसा हुआ तो फिर Wrestlepalooza 2025 अपने आप में यादगार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-3 फेमस स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE से दूसरी बार निकाल कर बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले ली है
एजे ली और सीएम पंक की जीत
Wrestlepalooza 2025 में एजे ली और सीएम पंक का मुकाबला सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के साथ होगा. इनके बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच होने वाला है. ली ने हाल ही में 10 साल बाद कंपनी में वापसी कर पंक का साथ दिया है. उनकी वापसी से WWE को काफी फायदा हुआ है. सोशल मीडिया पर व्यूज की बाढ़ आ गई है. 10 साल बाद WWE रिंग में ली मुकाबला लड़ने जा रही है. अगर उनकी और पंक की जीत होती है तो फिर शो यादगार बन जाएगा. फैंस के लिए इसे भूल पाना बहुत कठिन काम होगा.
स्टेफनी वकेर की जीत
Wrestlepalooza 2025 में स्टेफनी वकेर और इयो स्काई के बीच खाली पड़ी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. नेओमी के पास यह टाइटल था लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण उन्हें यह छोड़ना पड़ा. वकेर का NXT रन शानदार रहा है. मेन रोस्टर में आए हुए उन्हें ज्यादा समय नहीं हुआ है. कुछ ही समय में उन्होंने अपने एक्शन से सभी को दीवाना बना दिया है. वकेर अगर Wrestlepalooza 2025 में चैंपियन बनती हैं तो फिर वह इतिहास रच देंगे. अपने करियर में पहली बार वह वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे. ऐसा हुआ तो फिर शो अपने आप यादगार बन जाएगा.
ये भी पढ़ें:-3 फेमस सुपरस्टार्स जिनकी Triple H के एरा में WWE में वापसी अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है