Raw: WWE का यूरोप दौरा अभी तक सफल रहा है. Raw का शो ग्लासगो में होने वाला है तो वहां पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा. WWE द्वारा फुल तैयारियां की गई हैं. बड़े मैच और बड़े सैगमेंट का आयोजन होगा. Netlfix पर Raw के अभी तक अच्छे शो हुए हैं. कंपनी को हर जगह से फायदा मिल रहा है. Raw में इस बार तड़का लगाने के लिए जॉन सीना, कोडी रोड्स और सीएम पंक मौजूद रहेंगे. WrestleMania 41 को देखते हुए यह कहना उचित होगा कि चौंकाने वाले पल देखने को मिलेंगे. एक बात तय है कि फैंस के हाथ निराशा नहीं लगने वाली है. ट्रिपल एच अपने अच्छे कार्य के लिए जाने जाते हैं. यहां हम आपको Raw के आने वाले शो में 3 बड़े उलटफेर के बारे में बताएंगे जो हो सकते हैं.
WWE Raw में मिल सकते हैं नए चैंपियन
Raw में इस बार दो चैंपियनशिप मैच तय किए गए हैं. लायरा वेल्किरीया विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को राकेल राड्रिगेज के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं. ब्रॉन ब्रेकर भी पेंटा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड करेंगे. दोनों बड़े मैच हैं तो उलटफेर होना भी पक्का लग रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में कई नए चैंपियन कंपनी को मिल चुके हैं. ऐसे में इस हफ्ते भी नए चैंपियन मिलने की पूरी उम्मीद है. ब्रेकर को झटका लग सकता है और वह अपना टाइटल हार सकते हैं. WrestleMania 41 की नजर से पेंटा को आगे बढ़ाया जा सकता है. राड्रिगेज के ऊपर भी नजरें रहेंगी. उन्हें भी पुश मिल सकता है. उनके पास अभी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप है. राड्रिगेज के लिए अच्छी खबर यह है कि लिव मॉर्गन उनके साथ रहेंगी.
WWE Raw में जॉन सीना के ऊपर हो सकता है हमला
पिछले हफ्ते जॉन सीना और कोडी रोड्स आमने सामने आए थे. हील टर्न के बाद पहली बार रिंग में सीना दिखे. दोनों के बीच ज्यादा कुछ नहीं हुआ. अपनी बातें कर सीना और कोडी चलते बने. ना ही दोनों ने एक-दूसरे को पीटा और ना ही इस तरह का कोई भी कदम उठाया. दर्शक यह चीज देखना भी चाहते थे. कोडी ने अभी तक अपना बदला नहीं लिया है. वह इसकी फिराक में जरूर होंगे. Raw में इस हफ्ते वह एक कदम आगे बढ़ाकर सीना को दंड दे सकते हैं. सीना के ऊपर खौफनाक हमला उनके द्वारा किया जा सकता है. यह एक बड़ा उलटफेर Raw में देखने को मिल सकता है.
द रॉक कर सकते हैं कोडी रोड्स की हालत खराब
द रॉक की वजह से Elimination Chamber 2025 हिट हुआ. उन्होंने ही जॉन सीना का हील टर्न कराया. वह नहीं होते तो मामला गड़बड़ हो सकता था. वैसे रॉक इन्हीं चीजों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन एक खराब बात दिख रही है. उन्होंने लगातार टीवी पर बने रहना चाहिए था. Raw में कोडी रोड्स और जॉन सीना का सीन आगे बढ़ने वाला है. द रॉक वहां पर आ सकते हैं. अगर वह दोबारा कोडी की बुरी हाल करने में सक्षम रहते हैं तो फिर यह बड़ा उलटफेर हो सकता है. रॉक के पास पूरी पावर है और वह अपने दम पर कोई भी कदम उठा सकते हैं. रोड्स को रॉक और ज्यादा नीचा दिखा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- WWE का Raw के लिए 2 मैचों का ऐलान, पूर्व AEW स्टार बन सकता है चैंपियन, 150 से ज्यादा दिनों की बादशाहत होगी खत्म?