WWE Raw के आने वाले एपिसोड में 3 उलटफेर जो हो सकते हैं, John Cena को सिखाया जा सकता है सबक
WWE Raw में बड़े मैचों के साथ-साथ सैगमेंट का आयोजन भी होगा. वहां पर कुछ स्टार्स को झटका लग सकता है, जिसमें जॉन सीना भी शामिल हैं.

WWE: WWE Elimination Chamber के बाद काफी कुछ बदल गया है. हर हफ्ते किसी ना किसी बड़े स्टार को हार मिल रही है. रिया रिप्ली जैसी बड़ी रेसलर को अपना टाइटल गंवाना पड़ा है. Raw के आने वाले शो में भी बड़ी चीजें हो सकती हैं. WWE ने बड़े मैचों की घोषणा इसके लिए पिछले हफ्ते ही कर दी थी. जॉन सीना भी आएंगे. इस बार उनका फेस नहीं बल्कि विलेन किरदार दिखेगा. कोडी रोड्स के खिलाफ उन्होंने हील टर्न लिया था. WrestleMania 41 में इनका मुकाबला होने वाला है. यहां पर हम आपको तीन उलटफेर के बारे में बताएंगे जो ब्रसेल्स, बेल्जियम में होने वाले Raw के एपिसोड में हो सकते हैं.
फिन बेलर को मिल सकता है धोखा
WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को फिन बेलर के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. ब्रेकर ने पिछले साल यह टाइटल जे उसो को हराकर जीता था. बेलर के जजमेंट डे ग्रुप में काफी गड़बड़ चल रही है. डॉमिनिक मिस्टीरियो अपनी बुद्धि लगाने में हैं. वह धोखा देने में बहुत माहिर हैं. पिछले साल उन्होंने रिया रिप्ली को टाइटल हरा दिया था. अपने शातिर दिमाग से वह इस हफ्ते बेलर को भी झटका दे सकते हैं. वह उन्हें धोखा देकर मैच में हरा सकते हैं. ब्रेकर का अभी टाइटल हारना बन भी नहीं रहा है. ट्रिपल एच उन्हें WrestleMania 41 में बिना चैंपियनशिप के नहीं भेजेंगे. बेलर को धोखा मिलता है तो फिर यह बड़ा उलटफेर हो सकता है.
INSANE MILITARY PRESS FROM BRON
— The Movement – Pro Wrestling (@TheMovementXx) March 4, 2025
AND DOM SAVES FINN BALOR FROM THE SPEAR!#WWERAW pic.twitter.com/XtVe0UTEb4
पेंटा को सिंगल्स मैच में मिल सकती है पहली हार
इस साल जनवरी में पेंटा Raw में आए थे. तब से अपने तूफानी एक्शन से उन्होंने दुश्मनों की हालत खराब कर दी है. सिंगल्स मैच में उन्हें हार नहीं मिली है. उन्हें देखकर सभी खुश हो जाते हैं. Raw में इस हफ्ते पेंटा को हार मिल सकती है. उनका लूडविग काइसर के साथ No Holds Barred मैच होगा. काइसर को जीत की सख्त जरूरत है. इसके लिए वह अपनी पूरी जान लगा सकते हैं. WWE की बुकिंग चौंकाने वाली हो सकती है. दोनों के बीच मैच तो सही होगा लेकिन लग रहा है कि पेंटा की हार हो जाएगी.
जॉन सीना के ऊपर हो सकता है घातक हमला
WWE Elimination Chamber के मेन इवेंट में बहुत कुछ हुआ. जॉन सीना ने वह किया जिसका इंतजार सभी 21 साल से कर रहे थे. उन्होंने कोडी रोड्स को पीटकर हील टर्न ले लिया. तब से कोडी उनके लिए काफी जहर उगल रहे हैं. वह बदला लेना चाहते हैं और WrestleMania 41 में उन्हें हराना चाहते हैं. सीना को इस हफ्ते मुंह की खानी पड़ सकती है. वह आएंगे तो सही लेकिन उन्हें सतर्क रहना पड़ेगा. कोडी उनके ऊपर खतरनाक वार करने से पीछे नहीं हटेंगे. ऐसा होना पक्का भी लग रहा है.
ये भी पढ़ें- 6 नए चैंपियन जो मार्च, 2025 में अभी तक WWE फैंस को मिल चुके हैं, Triple H दे रहे हैं लगातार तोहफे