WWE SmackDown के आने वाले एपिसोड में 3 बड़े उलटफेर जो हो सकते हैं, क्या होगी Roman Reigns की धुनाई?
SmackDown ब्रांड के शो काफी बढ़िया इस समय हो रहे हैं. लगातार दर्शकों को तोहफे मिल रहे हैं. इस हफ्ते भी कुछ ना कुछ बड़ा होने की उम्मीद है.
SmackDown: WWE का एक्शन इस समय यूरोप में दिख रहा है. वहां का क्राउड बहुत जबरदस्त है. पिछले Raw और SmackDown के शो तो मजेदार रहे हैं. 21 मार्च को होने वाला स्मैकडाउन का शो भी तगड़ा रहने वाला है. रोमन रेंस कई महीनों बाद वहां पर आएंगे. सीएम पंक और सैथ रॉलिंस भी कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. रोड टू रेसलमेनिया 41 को देखते हुए कोई ना कोई सरप्राइज जरूर दिया जाएगा. इस काम में ट्रिपल एच बहुत माहिर हैं. वह अपने दर्शकों को कभी निराश नहीं करते हैं. यहां हम आपको SmackDown के आने वाले शो में 3 बड़े उलटफेर के बारे में बताएंगे जो हो सकते हैं.
WWE SmackDown में Roman Reigns के ऊपर हो सकता है हमला
Raw में पिछले हफ्ते रोमन रेंस आए थे. उन्होंने सैथ रॉलिंस और सीएम पंक को खूब पीटा. खासतौर पर रोमन ने रॉलिंस को ज्यादा निशाना बनाया. मेंस रॉयल रंबल मैच में रॉलिंस ने ही रेंस पर जानलेवा हमला किया था. रेंस ने इस चीज का खूब बदला लिया. पॉल हेमन के सामने उन्होंने पंक को भी नहीं छोड़ा. SmackDown में तीनों आने वाले हैं. दर्शकों को लगता है कि इस बार भी रोमन भारी पड़ेंगे लेकिन इसका उल्टा हो सकता है. पता चल रहा है कि पंक और सैथ ने रेंस को ही कूट दिया. ऐसी बुकिंग करने के लिए ट्रिपल एच जाने जाते हैं. पंक और रॉलिंस हाथ मिलाकर रोमन की हालत बुरी कर सकते हैं.
जैकब फाटू का हो सकता है खेल खत्म
SmackDown में जैकब फाटू का भी बड़ा मैच होने वाला है. ब्रॉन स्ट्रोमैन से उनकी टक्कर होगी. पिछली बार जब इनका सामना हुआ था तो फाटू ने स्ट्रोमैन को अधमरा कर दिया. मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. स्ट्रोमैन जरूर बदला लेने के मूड से रिंग में उतरेंगे. दोनों के बीच एक बार फिर ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा. चेयर, टेबल और अन्य चीजों का प्रयोग दोनों स्टार कर सकते हैं. जैकब फाटू को हार मिल सकती है. ऐसा हुआ तो यह फिर बड़ा उलटफेट हो जाएगा क्योंकि फाटू को अभी तक सिंगल मैच में हार नहीं मिली है. टैग टीम मैचों में उन्हें मात मिली ही है लेकिन सिंगल मैच में वह अजेय रहे हैं. स्ट्रोमैन उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
जेड कार्गिल को पड़ सकती है मार
SmackDown में जेड कार्गिल का मैच लिव मॉर्गन के साथ होगा. कार्गिल की लड़ाई नेओमी से भी चल रही है. पिछले साल नेओमी ने ही बैकस्टेज उनके ऊपर हमला कर उन्हें चोटिल किया था. Elimination Chamber 2025 के शुरू में अचानक कार्गिल ने आकर नेओमी की हालत खराब कर दी. नतीजन नेओमी को विमेंस चैंबर मैच से ही बाहर होना पड़ा. इसके बाद भी स्मैकडाउन में कार्गिल ने नेओमी को पीटा. इस हफ्ते अब जेड का काम नेओमी खराब कर सकती हैं. वह उनके ऊपर हमला कर मैच हरा सकती हैं. ऐसा हुआ तो यह बड़ा उलटफेर हो सकता है.
ये भी पढ़िए- WWE के 3 मौजूदा चैंपियन जिनका भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना लगभग तय है, एक Roman Reigns को ललकार चुका है