WWE के 3 बड़े स्टार्स जिनके Backlash 2025 का हिस्सा ना बनने पर फैंस का दिल टूट सकता है
WWE Backlash 2025 को शानदार बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. हालांकि, कुछ स्टार्स वहां पर एक्शन में शायद नहीं दिख पाएंगे.
WWE: WWE Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होगा. कंपनी द्वारा इसकी जबरदस्त अंदाज में तैयारियां की जा रही हैं. बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. सभी की नजरें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच पर होंगी. जॉन सीना टाइटल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे. ऑर्टन के पास अपने होमटाउन में 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा. वैसे कंपनी के कुछ टॉप रेसलर्स आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में एक्शन में शायद नहीं दिखेंगे. यहां हम आपको WWE के तीन बड़े स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके Backlash 2025 का हिस्सा ना बनने पर फैंस का दिल टूट सकता है.
Backlash 2025 में रोमन रेंस को जलवा दिखना मुश्किल है
रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में रोमन रेंस आए थे. वहां पर ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस ने उनके ऊपर खतरनाक हमला किया था. इस हफ्ते Raw में रेंस नजर नहीं आए. ऐसा लगता है कि रोमन अब कुछ समय ब्रेक लेंगे. वह पार्ट-टाइमर के तौर पर काम करते हैं. लगातार प्रीमियम लाइव इवेंट में काम करना उनके लिए मुश्किल है. रोमन अगर बैकलैश 2025 का हिस्सा नहीं बनते हैं तो फिर फैंस को जरूर निराशा होगी. आप सभी जानते हैं कि उनके रहने से क्राउड बहुत ज्याद उत्साहित रहता है.
Backlash 2025 में कोडी रोड्स भी नजर नहीं आएंगे
रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स को बड़ा झटका लगा था. जॉन सीना ने उन्हें हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी. कोडी इसके बाद से गायब चल रहे हैं. Raw और SmackDown के एपिसोड में वह नजर नहीं आए. ऐसा लगता है कि वह अब कुछ समय आराम करना चाहते हैं. बैकलैश 2025 का आयोजन 10 मई को है और अब इसके लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. कोडी किसी स्टोरी में भी शामिल नहीं हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कोडी का बवाल बैकलैश में नहीं दिखेगा. इस चीज से जरूर फैंस का दिल टूटेगा.
सीएम पंक के ऊपर भी हुआ था अटैक
पिछले हफ्ते Raw में ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस ने मिलकर सीएम पंक का भी बुरा हाल किया था. Raw में इस हफ्ते पंक नहीं आए. उधर रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर सैमी जेन को निशाना बनाया. ऐसा लगता है कि कंपनी अब अन्य चीजों पर फोकस कर रही है. सीएम पंक कुछ समय के लिए ब्रेक पर जा सकते हैं. बैकलैश 2025 के बाद उनकी वापसी हो सकती है. बैकलैश का हिस्सा पंक नहीं बनते हैं तो यह सभी के लिए बुरी खबर होगी.
ये भी पढ़िए- WWE द्वारा अब तक Backlash 2025 के लिए बुक किए गए मैचों की जानकारी, जानिए John Cena किसके खिलाफ टाइटल करेंगे डिफेंड?