3 सेलिब्रिटी जिन्होंने WWE की दुनिया में धूम मचाकर Triple H को मालामाल कर दिया, एक बना था Brock Lesnar का शिकार
WWE रिंग में कई बार सेलिब्रिटी का मैच भी देखने को मिलता है. इनकी लोकप्रियता की वजह से कंपनी को बिजनेस में जबरदस्त फायदा पहुंचता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE: WWE में सेलिब्रिटी और प्रोफेशनल रेसलिंग का साथ सालों से चल रहा है. इनके बीच मैच होना लाजिमी है. कंपनी को इससे काफी फायदा होता है. ट्रिपल एच के एरा में तो यह कुछ ज्यादा ही हो रहा है. बाहर के मशहूर हस्तियों को लगातार रिंग में लाया जा रहा है. उनकी लोकप्रियता से WWE का बिजनेस बहुत बढ़ रहा है. कुछ यूट्यूबर्स और सिंगर ने अपनी मेहनत के बल पर WWE में भी बड़ा नाम बना लिया है. यहां हम तीन सेलिब्रिटी के बारे में बात करेंगे जिनके WWE रिंग में मैच लड़ने से कंपनी और ट्रिपल एच के ऊपर खूब पैसों की बारिश हुई.
जॉनी नॉक्सविले
जॉनी नॉक्सविले एक अमेरिकी स्टंट परफॉर्मर, एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. WWE में जॉनी भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. WrestleMania 38 में उनका मुकाबला सैमी ज़ेन के साथ हुआ था. दोनों के बीच जबरदस्त Anything Goes मैच हुआ. इस मुकाबले ने WWE यूनिवर्स का खूब मनोरंजन किया. इनकी कहानी को भी शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया था. मैच में जॉनी की शरारतें और तमाशा बहुत अलग था. सैमी ने भी अपनी स्किल की वजह से साबित कर दिया था कि वह कितने अच्छे रेसलर हैं. मैच में दोनों ने कई हथियारों का प्रयोग भी किया. इस अनोखे और कॉमेडी वाले मुकाबले में अंत में जॉनी ने जीत हासिल की.
बैड बनी
बैड बनी किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. वह रैपर और सिंगर हैं. बनी भी WWE रिंग में कई बार बवाल मचा चुके हैं. बनी ने 2021 से WWE में आना शुरू किया. WrestleMania 37 में उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर द मिज़ और जॉन मॉरिसन के साथ मैच लड़ा था. उन्होंने 2025 के Royal Rumble मैच में भी एंट्री की थी. वहां पर ब्रॉक लैसनर ने उन्हें एफ-5 लगाया था. उन्होंने WWE रिंग में सबसे शानदार मैच Backlash 2023 में प्रीस्ट के खिलाफ लड़ा था. बनी ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी के होश उड़ा दिए थे. डेमियन भी उनके एक्शन को देखकर हैरानी में पड़ गए थे. बनी की वजह से अभी तक WWE को अच्छा फायदा मिला है.
लोगन पॉल
लोगन पॉल अब WWE के टॉप स्टार्स में से एक हैं. हालांकि, एक यूट्यूबर के रूप में उन्होंने पहले ही अपना काफी ऊंचा नाम बना लिया था. पॉल ने अपने WWE करियर के तीसरे मैच में ही रोमन रेंस का सामना कर लिया था. अपने पहले WrestleMania में उन्होंने सैथ रॉलिंस को टक्कर दी थी. WWE ने अभी तक उन्हें बड़े मैचों में ही बुक किया है. पॉल को आप ग्रेटेस्ट इन-रिंग सेलिब्रिटी भी कह सकते हैं. वह जॉन सीना के साथ टैग टीम मैच में भी काम कर चुके हैं. उनके मैचों से कंपनी को भी बिजनेस के मामले में काफी फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जिन्हें Seth Rollins के WWE से बाहर होने का फायदा मिल सकता है