---Advertisement---

 
WWE

WWE में कौन करता है सबसे अधिक कमाई? किसे मिलता है जमकर पैसा? 3 बड़े नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

WWE द्वारा कुछ स्टार्स को मोटा पैसा दिया जाता है. हालांकि, उन्हें इस उपलब्धि के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. जानिए कौन से तीन रेसलर्स करते हैं सबसे ज्यादा कमाई.

WWE
WWE

WWE: WWE में आकर बड़ा नाम बनाना हर किसी का सपना होता है. हालांकि, यह सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है. सालों से चली आ रही इस कंपनी में कई रेसलर्स आए. कुछ ने खूब शौहरत हासिल की तो कुछ गुमनाम हो गए. स्टार्स को WWE द्वारा बढ़िया पैसा भी दिया जाता है. ट्रिपल एच के एरा में तो कई लोगों को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

2025 में WWE का बिजनेस अभी तक सातवें आसमान पर है. इस कारण से कुछ स्टार्स की सैलरी में भी बढ़ोत्तरी हुई है. हाल ही में 888sport.com ने WWE में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेसलर्स की लिस्ट जारी की है. आइए हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें तगड़ा पैसा मिल रहा है.

---Advertisement---

रोमन रेंस बन चुके हैं सबसे बड़े स्टार

लिस्ट में सबसे पहला नाम रोमन रेंस का है और इसमें हैरान होने वाली बात बिल्कुल भी नहीं है. रोमन को WWE द्वारा मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पैसा दिया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार उन्हें 15 मिलियन डॉलर सालाना मिलता है. रेंस ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की. 2020 में उनकी किस्मत चमकी जब उन्होंने हील टर्न लिया.

पॉल हेमन भी रेंस के साथ आ गए थे. वहां से रेंस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कंपनी के टॉप स्टार बन गए. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे. एक समय था जब हर हफ्ते रेंस का जलवा दिखता था. अब उनका पार्ट-टाइम शेड्यूल हो गया है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी में उनका औरा किस लेवल पर पहुंच चुका है.

---Advertisement---

कोडी रोड्स ने किया अच्छा काम

लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोडी रोड्स का नाम है. 2016 में WWE से कोडी चले गए थे. इसके बाद उन्होंने AEW में कमाल का प्रदर्शन कर रेसलिंग की दुनिया में अपना बड़ा नाम बनाया. 2022 में उनकी दोबारा वापसी हुई. इस बार एक अलग लेवल पर उन्होंने एंट्री की. आते ही उन्हें बड़ा पुश मिला. दो बार रॉयल रंबल मैच उन्होंने अपने नाम किया.

पिछले साल रेसलमेनिया में कोडी रोड्स ने ही रोमन रेंस की बादशाहत खत्म की थी. कमाई के मामले में भी वह पीछे नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार उनकी सैलरी 10 मिलियन डॉलर सालाना है. रोड्स के वेतन में आगे जाकर और ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.

रैंडी ऑर्टन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम

रैंडी ऑर्टन किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है. 2002 से लगातार वह जबरदस्त अंदाज में कंपनी में काम कर रहे हैं. हील के रूप में उनका कार्य आजतक सभी को पसंद आया है. सबसे अच्छी बात है कि वह कंपनी के प्रति वफादार रहे हैं. WWE ने भी उन्हें कभी निराश नहीं किया और लगातार आगे बढ़ाया.

रिपोर्ट के अनुसार ऑर्टन को 10 मिलियन डॉलर सालाना सैलरी मिलती है. ऑर्टन कह चुके हैं कि वह लगातार रेसलिंग जारी रखेंगे. कंपनी द्वारा उन्हें अच्छा पैसा दिया जाता है. रोस्टर में मौजूदा समय में वह सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए- WWE दिग्गज John Cena के मशहूर तकिया कलाम “you can’t see me” की कैसे हुई थी उत्पत्ति? जानिए पूरी कहानी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.