---Advertisement---

 
WWE

3 मौजूदा WWE स्टार्स जो रिंग में भारतीय दिग्गज The Great Khali को अकेले दम पर हरा सकते हैं

WWE में द ग्रेट खली का रन काफी अच्छा रहा. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप भी हासिल की. मौजूदा रोस्टर में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो उन्हें आसानी से हरा सकते हैं.

WWE

WWE: WWE में 2006 से 2014 तक द ग्रेट खली का रन शानदार रहा. द अंडरटेकर, बिग शो और जॉन सीना जैसे दिग्गजों से साथ उनकी राइवलरी रही. कंपनी ने खली को तगड़ा पुश भी दिया. वह कई सालों से इन-रिंग एक्शन में नहीं आए हैं. कई लोगों का कहना है कि उन्हें एक आखिरी मैच के लिए WWE रिंग में जरूर आना चाहिए. कंपनी में पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ बदल गया है. रोस्टर में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड रेसलर हैं. आगे बढ़ने की होड़ मची हुई है. यहां हम आपको तीन मौजूदा स्टार्स के बारे में बताएंगे जो रिंग में भारतीय दिग्गज खली को अकेले दम पर हरा सकते हैं.

गुंथर

गुंछर का नाम अब WWE के टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में आता है. मेन रोस्टर में अभी तक उन्होंने डॉमिनेट किया है. अपनी लंबी कद-काठी और तगड़े एक्शन से उन्होंने काफी सफलता अर्जित कर ली है. 666 दिन तक वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे. इसके बाद दो बार उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की है. हाल ही में उन्होंने गोल्डबर्ग को रिटायर किया. द ग्रेट खली का गुंथर के साथ तगड़ा मैच हो सकता है. गुंथर में इतनी ताकत है कि वह खली को अकेले दम पर मात दे सकते हैं. खली को द रिंग जनरल का सामना करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

---Advertisement---

रोमन रेंस

WWE में रोमन रेंस अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. पिछले पांच साल उनके लिए जबरदस्त रहे हैं. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे और इस दौरान उन्होंने दिग्गजों को हार का स्वाद चखाया. रोमन ने साल दर साल अपनी फिजिक और स्किल पर भी काम किया. अब उनसे टकराना हर किसी के बस की बात नहीं है. द ग्रेट खली और रोमन रेंस के बीच मुकाबला काफी जबरदस्त होगा. रेंस आसानी से हॉल ऑफ फेमर को हरा सकते हैं. वैसे ट्रिपल एच ने इन दोनों के बीच मैच के बारे में फ्यूचर में जरूर सोचना चाहिए. कंपनी को इससे फायदा हो सकता है. रेंस में इतना दम है कि वह खली के हर तगड़े मूव का आसानी से जवाब दे सकते हैं.

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर अब कंपनी के बड़े स्टार बन चुके हैं. अपनी लंबी कद-काठी की बदौलत उन्होंने अभी तक कंपनी में काफी अच्छा काम किया है. 2020 में मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी. तब से उन्हें कंपनी ने बढ़िया पुश दिया है. खली अगर WWE रिंग में वापसी करते हैं तो फिर उनका मुकाबला मैकइंटायर के साथ जरूर होना चाहिए. दोनों के बीच मुकाबले में काफी मजा आएगा. ड्रू के शानदार इन-रिंग एक्शन और फुर्ती को देखकर यह आसानी से कहा जा सकता है कि वह खली को हरा देंगे.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले 3 सुपरस्टार्स

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.