WWE की मौजूदा 3 महिला रेसलर्स, जो कई पुरुष सुपरस्टार्स को उठा-उठाकर पटकने का रखती हैं दम
WWE में इस समय कई महिला पहलवान हैं जो पुरुषों को धूल चटाकर अपनी धाक जमा सकती हैं. इनके सामने टिक पाना किसी के लिए भी आसान काम नहीं होता है.
WWE Stars: WWE में कुछ साल पहले तक पुरुषों का ही दबदबा था. महिला रेसलर खूब थीं लेकिन उनके ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है. हालांकि, अब समय बदल गया है. आज सभी समान हैं और एक साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ते हैं. अब तो महिलाएं मेन इवेंट का हिस्सा भी बनने लग गई हैं. बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और बेली जैसी स्टार्स ने अपनी मेहनत के बल पर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं. महिला डिवीजन को कमजोर समझना अब गलत है. कई ऐसी रेसलर्स हैं जो पुरुषों को भी मात दे सकती हैं. इनके पास खूब ताकत है और तगड़ा शरीर है. यहां हम आपको मौजूदा तीन महिला रेसलर के बारे में बताएंगे जो पुरुष सुपरस्टार्स को उठा-उठाकर पटकने का दम रखती हैं.
जेड कार्गिल को देखकर अच्छे अच्छों की हालत खराब हो सकती है
73 किलो की जेड कार्गिल को देखकर कोई नहीं कहेगा कि वह एक बच्चे की मां हैं. उनकी बॉडी बहुत ही खतरनाक है. उनका शरीर काफी मजबूत है. जेड को देखकर लगता है कि वह पहले बॉडी बिल्डर रह चुकी हैं. जेड ने तीन साल AEW में काम किया और वहीं पर उनके ऊपर सभी की नजर पड़ी. सितंबर, 2023 के बाद से वह WWE में एक्शन दिखा रही हैं. अगर आज उन्हें किसी पुरुष पहलवान से लड़ना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगी. इतना ही नहीं वह मुकाबले में जीत भी दर्ज कर सकती हैं. उन्हें भी अपनी ताकत का खूब अंदाजा है. एक साथ कई रेसलर्स को धोने का माद्दा वह रखती है. कार्गिल को WWE में भविष्य में जरूर वर्ल्ड चैंपियन बनाया जाएगा.
रिया रिप्ली से निपटना आसान काम नहीं है
रिया रिप्ली टॉप सुपरस्टार बन चुकी हैं. उन्हें WWE में अपनी प्रभावशाली ताकत और शक्ति के लिए जाना जाता है. उन्हें सबसे मजबूत महिला रेसलर में से एक कहा जाता है. उन्होंने हमेशा ही अपनी ट्रेनिंग और फिटनेस पर ध्यान दिया है. आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी तगड़ी बॉडी की तस्वीरें अपलोड करती हैं. रिप्ली भी किसी से नहीं डरती हैं. रिंग में वह कई पुरुष पहलवानों को अकेले ही गिरा चुकी हैं. उनसे टकराने से पहले सभी को सोचना पड़ता है. यही कारण है कि उनका महिला डिवीजन में भी तगड़ा दबदबा है. कई लोग तो उनके बाइसेप्स और ट्राइसेप्स देखकर ही डर जाते हैं. रिया का लुक भी बहुत खतरनाक है.
शायना बैजलर से भी टकराना काफी मुश्किल है
शायना बैजलर की बॉडी बहुत खतरनाक है. वह भी कई पुरुष रेसलर्स को नीचे गिराने का दम रखती है. पहले किकबॉक्सर और MMA फाइटर शायना रह चुकी हैं. इसी से आप उनकी ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं. मौजूदा समय में तो वह कई फाइटर्स को ट्रेनिंग भी दे रही हैं. बैजलर का करियर WWE में भी अच्छा रहा है. बैजलर 44 साल की हैं लेकिन वह मिनटों में किसी भी यंग रेसलर को हराने का माद्दा रखती हैं. WWE रिंग में वह कई बार अपनी अपार ताकत का नमूना पेश कर चुकी हैं. शायना से लड़ने के लिए किसी भी पुरुष रेसलर को सोचना पड़ेगा. सॉलिड शरीर के साथ अभी भी उनका जलवा जारी है.
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के आने वाले एपिसोड में 3 बड़े उलटफेर जो हो सकते हैं, क्या होगी Roman Reigns की धुनाई?