---Advertisement---

 
WWE

3 मौजूदा WWE स्टार्स जो The Rock-John Cena की तरह हॉलीवुड में जाकर तहलका मचा सकते हैं

कुछ WWE दिग्गज हॉलीवुड में अपना बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं, जिसमें से एक द रॉक हैं. फ्यूचर में अन्य स्टार्स भी इनकी राह पर चल सकते हैं.

Roman Reigns
Roman Reigns

WWE: WWE और हॉलीवुड में सफलता प्राप्त करना आसान काम नहीं है. इसके लिए कई गुणों का होना बहुत जरूरी है. द रॉक, जॉन सीना और बतिस्ता जैसे दिग्गज ही दोनों जगहों पर अपना परचम लहरा चुके हैं. रॉक दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा प्राप्त करने वाले एक्टर हैं. हर साल वह नंबर-1 पर रहते हैं.

WWE में सभी रेसलर्स को हील और फेस कैरेक्टर निभाना होता है. हॉलीवुड में भी ऐसी ही भूमिका निभाई जाती हैं. इस कारण से WWE स्टार्स को हॉलीवुड में जाकर काम करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है. यहां हम आपको 3 मौजूदा WWE स्टार्स के बारे में बताएंगे जो रॉक और सीना की तरह हॉलीवुड में जाकर तहलका मचा सकते हैं.

---Advertisement---

रोमन रेंस

रोमन रेंस अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. आज वह WWE में टॉप के सुपस्टार हैं और उनका लिमिटेड शेड्यूल हो गया है. WWE से उन्हें 15 मिलियन डॉलर सैलरी मिलती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह किस मुकाम पर हैं. रेंस हॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं. Fast and Furious Presents: Hobbs and Shaw में वह द रॉक के साथ दिखाई दिए थे.

रोमन रेंस के पास फीजिक, लुक और एक्शन की कोई कमी नहीं है. हॉलीवुड में नाम बनाने के लिए इन्हीं चीजों की जरूरत होती है. फ्यूचर में रोमन को एक्शन मूवी में मेन कैरेक्टर निभाते हुए देखना कोई बड़ी बात नहीं होगी. अपनी स्टार पावर की बदौलत रेंस हॉलीवुड में तगड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.

---Advertisement---

कोडी रोड्स

कोडी रोड्स कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं. बीच में वह AEW का हिस्सा थे और वहीं से उनकी किस्मत चमकी. वह अपने काम से रेसलिंग वर्ल्ड में छा गए. एक बड़े नाम के साथ 2022 में उन्होंने WWE में दोबारा कदम रखा. आज कोडी टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. कोडी की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है. वह इसका फायदा उठाकर हॉलीवुड की तरफ रूख कर सकते हैं.

कोडी का लुक भी काफी शानदार है. कुछ समय पहले Pardon My Take रोड्स ने अपना इंटरव्यू दिया था. वहां पर पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने सुझाव दिया कि जॉन सीना या द रॉक की तरह हॉलीवुड में जाने वाले अगले रेसलर हो सकते हैं. रोड्स 39 साल हैं. कुछ साल WWE में और बिताने के बाद वह पूर्ण रूप से हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम शुरू कर सकते हैं.

लिव मॉर्गन

लिव मॉर्गन WWE की सबसे खूबसूरत विमेंस में से एक हैं. उनका लुक और फीजिक बहुत जबरदस्त है. अपने एक्शन से भी उन्होंने हमेशा फैंस का दिल जीता है. हाल ही में मॉर्गन ने Bad Lieutenant: Tokyo फिल्म की शूटिंग के लिए WWE से ब्रेक लिया था. इसके अलावा 2023 में आई The Kill Room मूवी में भी वह छोटी से भूमिका निभा चुकी हैं.

मॉर्गन ने WWE में खुद को एक टॉप स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है. उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि निकट भविष्य में वह हॉलीवुड की तरफ अपना ज्यादा ध्यान क्रेंद्रित कर सकती हैं. वैसे अपने ग्लैमर के कारण मॉर्गन का हॉलीवुड में जाना बनता भी है. वह वहां पर अपने खास अंदाज से खूब वाहवाही लूट सकती हैं.

ये भी पढ़िए- 3 चीजें जो Jacob Fatu से धोखा खाने के बाद WWE SmackDown में इस हफ्ते Solo Sikoa कर सकते हैं

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.