WWE की 3 मौजूदा विमेंस चैंपियन जिनकी खूबसूरती देख आप भी हार बैठेंगे दिल
WWE में विमेंस रेसलर्स ने अपनी खूबसूरती से हमेशा सभी को आकर्षित किया है. कुछ चैंपियंस की तो जमकर तारीफ की जाती है. आइए इनके बारे में आपको बताते हैं.
WWE: मौजूदा समय में WWE में विमेंस डिवीजन का कद काफी ऊंचा हो गया है. मनोरंजक कहानियां, मेन इवेंट और खतरनाक मैचों में विमेंस का जबरदस्त योगदान रहत है. बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और बेली जैसे बड़े स्टार्स ने अपने काम से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. रोस्टर में इस समय एक से बढ़कर एक टैलेंटेड रेसलर हैं, जो हर हफ्ते अपने स्किल से सभी का दिल जीत रही हैं.
कई महिला रेसलर्स अपनी खूबसूरती और करिश्मा के लिए जानी जाती हैं. इन्होंने अपनी एथलेटिक क्षमता और आकर्षक उपस्थिति से प्रशंसकों को खूब अंदाज में मोहित किया है. यहां पर हम आपको WWE की उन 3 मौजूदा विमेंस चैंपियन के बारे में बताएंगे जिनकी खूबसूरती देख आप भी दिल हार बैठेंगे.
विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन हैं बेहद खूबसूरत
टिफनी स्ट्रेटन ने इस साल की शुरुआत में नाया जैक्स के ऊपर विमेंस मनी इन द बैंक कैश-इन कर टाइटल अपने नाम किया था. टिफनी अपने एक्शन के साथ-साथ सुंदरता के लिए भी जानी जाती हैं. कैरेक्टर और स्किल के मामले में भी वह बहुत आगे हैं. टिफनी पहले एक जिमनास्ट रह चुकी हैं. उन्होंने अपनी आकर्षक उपस्थिति का खास प्रदर्शन करते हुए सभी के दिलों में जगह बना ली है. टिफनी का ग्लैमरस और आत्मविश्वासी व्यक्तित्व है.
टिफनी का लुक, उनके सुनहरे बाल और चेहरे की अदाएं हमेशा चर्चा का विषय रहती हैं. सोशल मीडिया पर जब भी वह कोई फोटो अपलोड करती हैं तो फैंस जमकर उनकी तारीफ में कसीदे गढ़ते हैं. स्ट्रेटन का रिंग में एक्शन भी दर्शकों को काफी लुभाता है. कई बार तो उनके मूव्स को देखकर सभी हैरानी में पड़ जाते हैं.
लायरा वैल्किरिया का अंदाज है शानदार
28 साल की मौजूदा विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्किरिया काफी सुंदर हैं. खूबसूरती के मामले में वह अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ती हैं. लायरा अपने इन-रिंग स्किल और नाइस गर्ल व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं. उनका फेस कट बहुत बढ़िया है. लायरा लगातार अपने लुक में भी बदलाव करती रहती हैं. खासतौर पर अपने हेयरस्टाइल पर उनका ज्यादा ध्यान रहता है.
लायरा की फिजिक भी बहुत तगड़ी है. इस कारण से ही वह रिंग में आसानी से खतरनाक मूव को अंजाम तक पहुंचाती हैं. सोशल मीडिया पर भी लायरा की तस्वीरों के ऊपर हमेशा फैंस की नजरें रहती हैं. उनका गिमिक अक्सर सभी को बहुत ज्यादा पसंद आता है.
लिव मॉर्गन को मिलता है बहुत प्यार
मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. वह अपने इन-रिंग स्किल और प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं. WWE रिंग में उनके प्रवेश करने का तरीका बहुत शानदार है, जिसकी वजह से उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है.
मॉर्गन अब एक हॉलीवुड फिल्म में काम करने वाली हैं. इससे आप उनके टैलेंट और ब्यूटी का अंदाजा लगा सकते हैं. मॉर्गन का ग्लैमर लुक हमेशा फैंस के बीच छाया रहता है. आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड करती हैं, जिसमें फैंस द्वारा उनकी तारीफों के पुल बांधे जाते हैं. मॉर्गन ने अपनी स्टाइल की वजह से ही WWE में ज्यादा सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें- 3 सुपरस्टार्स जो Triple H की खराब बुकिंग से परेशान होकर बहुत जल्द WWE छोड़ सकते हैं