WWE के 3 मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जिनकी SummerSlam 2025 में बादशाहत खत्म हो सकती है
WWE SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. वहां पर कुछ बड़ी चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएंगी. कुछ बड़े स्टार्स को समर की सबसे बड़ी पार्टी में झटका लग सकता है

WWE: WWE SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. पहली बार यह प्रीमियम लाइव इवेंट दो दिन का होने जा रहा है. WWE द्वारा कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. कंपनी के टॉप स्टार्स पर सभी की नजरें टिकी हैं. रोमन रेंस, जॉन सीना और सीएम पंक जैसे दिग्गज तगड़े एक्शन के लिए तैयार हैं. समर की सबसे बड़ी पार्टी में कुछ मौजूदा चैंपियंस को झटका लग सकता है. इन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ सकता है. ट्रिपल एच जरूर बड़े बदलाव के बारे में सोच रहे होंगे. खैर हम यहां पर WWE के 3 मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन के बारे में बताएंगे जिनकी SummerSlam 2025 में बादशाहत खत्म हो सकती है.
जॉन सीना
WrestleMania 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. तब से वह रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक को हरा चुके हैं. अब उनके सामने एक बार फिर कोडी की चुनौती है. SummerSlam 2025 में सीना उनके खिलाफ टाइटल डिफेंड करने वाले हैं. कोडी ने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर टाइटल शॉट प्राप्त किया था. खैर अब सीना की बादशाहत खतरे में दिख रही है. वह SummerSlam 2025 में अपना टाइटल गंवा सकते हैं. WWE द्वारा एक बार फिर कोडी को चैंपियन बनाया जा सकता है. इस बात की पूरी संभावनाएं नज़र आ रही हैं.
गुंथर
SummerSlam 2025 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. पंक ने 2023 में WWE में वापस आने के बाद से कोई टाइटल नहीं जीता है. अंतिम बार 2011 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी. WWE अब पंक को बड़ा पुश दे सकता है, जिसके वह हकदार भी हैं. समर की सबसे बड़ी पार्टी में पंक 14 साल का सूखा खत्म कर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं. वैसे ट्रिपल एच के इस कदम से जरूर फैंस भी खुश होंगे.
टिफनी स्ट्रेटन
2025 की शुरुआत में टिफनी स्ट्रेटन ने नाया जैक्स के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. तब से चैंपियन के रूप में उन्होंने बढ़िया काम किया है. फैंस रिंग में उनके एक्शन को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस को हराया था. SummerSlam 2025 में टिफनी अपनी चैंपियनशिप को जेड कार्गिल के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं. कार्गिल ने क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर टाइटल शॉट प्राप्त किया था. WWE ने शायद कार्गिल को बड़ा पुश देने का मूड बना लिया है. वह SummerSlam 2025 में नई विमेंस चैंपियनशिप बन सकती हैं. यह चीज लगभग तय लग रही है.
ये भी पढ़िए-WWE के 3 फेमस स्टार्स जिनकी इंजरी की वजह से Triple H को तगड़ा नुकसान हो रहा है