WWE Stars: WWE रिंग में रेसलर्स को काम करते हुए बहुत सी चीजों का ख्याल रखना पड़ता है. अपने सहकर्मी को किसी गलत तरीके से चोट नहीं पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहती है. इसके बावजूद कई चालें खतरा पैदा करती हैं और यह नुकसान का कारण भी बनती हैं. किसी भी मैच का अंत रेसलर द्वारा अच्छे फिनिशिंग मूव को मारने के बाद होता है. कई बार गलत तरीके से दिया गया फिनिशर गंभीर चोट का कारण भी बन जाता है.
थोड़ी सी चूक से बड़ी गड़बड़ हो सकती है. कुछ स्टार्स के फिनिशर तो बहुत ही डेंजर हैं, जिनका दिमाग में ख्याल आते ही डर लग जाता है. यहां हम आपको तीन मौजूदा रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिनके खतरनाकफिनिशिंगमूव्स से किसी का करियर खतरे में पड़ सकता है.
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की पंट किक
रैंडी ऑर्टन अचानक से रिंग में आरकेओ लगाते हैं. दर्शक इसे खूब पसंद करते हैं. हालांकि, इसमें गर्दन टूटने का खतरा भी होता है. ऑर्टन जब कहीं पर भी अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं तो फिर वह पंट किक का प्रयोग करते हैं. इसके जरिए वह रिंग में गिरे हुए प्रतिद्वंदी के सिर पर किक मारते हैं. ऑर्टन की इस क्रूर किक को कई WWEदिग्गज महसूस कर चुके हैं. ऑर्टन अभी भी इसे लगाने से पीछे नहीं हटते हैं. कंपनी द्वारा पहले इस मूव को बैन किया गया था. सिर पर लात लगने से कई का करियर खतरे में भी पड़ गया था. ऑर्टन भी अब इसका प्रयोग कभी-कभी करते हैं.
WWE रिंग में सैथ रॉलिंस लगाते हैं स्टॉम्प मूव
स्टॉम्प का सबसे पहले प्रयोग 1999 में किया गया था. अब इसे सैथ रॉलिंस लगाने में माहिर हैं. स्टॉम्प को रॉलिंस द्वारा अपने पैर से घुटने टेकने वाले रेसलर के चेहरे को मैट पर पटक कर किया जाता है. WWE में इसे सबसे घातक मूव माना जाता है. इसमें भी रेसलर के चोटिल होने का पूरा डर रहता है. छोटी सी गलती किसी के ऊपर भारी पड़ सकती है.
यह इतना डरावना मूव है कि WWE ने बीच में इसे बैन कर दिया था. कुछ सालों से ही सैथ इसका प्रयोग कर रहे हैं. रॉलिंस जब भी किसी को यह मूव लगाते हैं तो फिर वह दोबारा खड़ा नहीं हो पाता है. उन्होंने इसके जरिए कई दिग्गजों के ऊपर एकतरफा जीत हासिल की है.
स्टाइल्सक्लैश में हुई गलती भी भारी पड़ सकती है
स्टाइल्सक्लैश को भी WWE में सबसे खतरनाक मूव में से एक माना जाता है. मौजूदा समय में एजे स्टाइल्स इसका भरपूर प्रयोग करते हैं. मुकाबला जीतने के लिए वह इसे ही अंत में लगाते हैं. स्टाइल्सक्लैश अपने दुश्मन को उठाना, उनकी बाहों को अपने पैरों में फंसाना और उन्हें मैट पर पटक देना होता है. 1998 से एजे इसका यूज करते हैं. इस मूव को लगाने में हमेशा दूसरे रेसलर के इंजर्ड होने के चांस ज्यादा होते हैं. स्टाइल्स बहुत ही सुरक्षित तरीके से इसे लगाते हैं. वैसे पहले स्टाइल्सक्लैश की वजह से कई रेसलर्स की गर्दन टूट चुकी है.
ये भी पढ़ें- ‘Roman Reigns-Cody Rhodes vs John Cena-The Rock’- WWE दिग्गज की भविष्यवाणी, बड़े इवेंट के लिए हुई ‘मांग’