WWE के 3 मौजूदा रेसलर्स जिनकी एंट्री पर फैंस खुशी से नाचने-गाने लग जाते हैं
WWE के कुछ रेसलर्स की एंट्री बहुत ही खास है. फैंस द्वारा हमेशा इन्हें खूब प्यार दिया जाता है. कंपनी में जे उसो जैसे स्टार्स की सफलता का राज भी यह ही है.

WWE Stars: WWE रेसलर अपने प्रदर्शन में निखार लाने के लिए हर हफ्ते कड़ी मेहनत करते हैं. एक्शन से पहले हर किसी की नजर उनके एंट्रेंस पर होती है. एक खास म्यूजिक के साथ वह एंट्री करते हैं, जो फैंस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एक्सपीरियेंस होता है. इसके बाद ही सभी मुकाबले के लिए भी उत्सुक होते हैं. एंट्रेंस थीम ही स्टार्स के किरदार और स्टाइल को दर्शाती है. पाइरो और लाइट्स की वजह से यह और खास हो जाता है. इस समय WWE में कई ऐसे रेसलर्स हैं जिनका एंट्रेंस म्यूजिक धमाकेदार है. फैंस इन्हें जबरदस्त तरीके से इंजॉय करते हैं. यहां हम आपको WWE के तीन मौजूदा सुपरस्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी एंट्री पर फैंस खुशी से नाचने-गाने लग जाते हैं.
2025 के मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता जे उसो
SummerSlam 2023 के बाद WWE में जे उसो छाए हुए हैं. Raw के टॉप सुपरस्टार वह बन चुके हैं. पिछले साल उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती. हालांकि, वह ज्यादा दिन तक चैंपियन नहीं रहे. जे की सफलता के पीछे उनकी एंट्रेंस का बहुत बड़ा रोल है. उनका यीट गिमिग हर किसी को पसंद आता है. जब उनका म्यूजिक बजता है तो फैंस खड़े हो जाते हैं. साथ ही साथ उनके सॉन्ग को जोशिले अंदाज में गाते हैं. जे रिंग में जब दोनों हाथ ऊपर-नीचे करते हैं तो सभी इस चीज को दोहराते हैं. कमेंटेटर भी कमेंट्री टेबल पर झूमने लग जाते हैं. अपने इस खास एंट्रेंस म्यूजिक के कारण जे पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुके हैं. WrestleMania 41 में जे का मैच गंथर के साथ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए बुक किया गया है. वह पहली बार WWE में वर्ल्ड खिताब जीत सकते हैं.
Jey Uso's entrance at Backlash France was beautiful
— A L L D A Y 🚀 (@AllDAYZ77) March 13, 2025
The whole crowd was yeeting—one of the greatest entrances of all time! Pure chills! pic.twitter.com/ftY4rtbNqM
रैंडी ऑर्टन कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं
रैंडी ऑर्टन ने अभी तक WWE के लिए खूब वफादारी निभाई है. दिग्गजों की लिस्ट में खुद को वह शामिल कर चुके हैं. ऑर्टन के थीम सॉन्ग ‘Voices’ को भी खूब प्रसिद्धि मिली है. मॉर्डन एरा में उनका एंट्रेंस म्यूजिक भी काफी लोकप्रिय है. 2008 से उनका यह गाना चल रहा है. अब तो कई मौकों पर फैंस उनकी एंट्री पर नाचने-गाने लगते हैं. हाल ही में SmackDown का एपिसोड बार्सिलोना, स्पेन में हुआ था. वहां पर जब ऑर्टन ने एंट्री की तो फैंस ने उनके सॉन्ग को बहुत ही बेहतरीन अंदाज में गाकर दिल जीत लिया. ऑर्टन भी उनके रंग में डूबे नजर आए.
FULL RANDY ORTON ENTRANCE 🐍
— Ceaser Wrestling (@CeaserWrestles) March 14, 2025
– Thunderous POP from the crowd
– Barcelona singing along to Randy's music
– Randy getting hyped-up by crowd
– Crowd doing the Randy's signature pose
WHAT. A. CROWD. 🔥 ┃ #SmackDown pic.twitter.com/uUEa0BQtV3
कोडी रोड्स को भी मिलता है बहुत प्यार
कोडी रोड्स रेसलिंग में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. AEW में उनका तगड़ा प्रदर्शन रहा. WWE में दोबारा वापसी के बाद तो वह सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. पिछले साल रेसलमेनिया में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल जीता. उनका एंट्रेंस म्यूजिक भी दमदार है. हर जगह जब भी वह एंट्री करते हैं तो फैंस खड़े होकर इसे गुनगुनाने लग जाते हैं. उनके थीम सॉन्ग में कहा गया है कि रेसलिंग में एक से ज्यादा शाही परिवार हैं. WWE की प्लेलिस्ट में सबसे बेहतरीन गानों से यह एक है. कोडी को इसकी वजह से फैंस का खूब पॉप मिलता है. हर कोई इसे ‘Kingdom’ के साथ गाना पसंद करता है. द अमेरिकन नाइटमेयर को इस कारण से ही बहुत ज्यादा सफलता भी मिल चुकी है.
Anyways, here is Cody Rhodes' entrance from Wrestlemania 39 https://t.co/uuRYHE1yfB pic.twitter.com/mkDVazlg9g
— Wrestling Pics & Clips (@WrestleClips) April 7, 2023
ये भी पढ़ें- WWE से 2024 में अचानक निकाले गए 3 भारतीय रेसलर अभी क्या कर रहे हैं? एक है मौजूदा चैंपियन