WWE के 3 खतरनाक स्टार्स जिनकी वापसी पर फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे
WWE में मौजूदा समय में कुछ स्टार्स इंजरी के कारण एक्शन से बाहर चल रहे हैं. इनकी बहुत जल्द वापसी संभव लग रही है. आइए आपको बताते हैं किनकी एंट्री से फैंस खुश हो जाएंगे.

WWE Stars Return: WWE में मौजूदा समय में कई रोमांचक चीजें चल रही हैं. फैंस को नए सरप्राइज मिल रहे हैं. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर भी सभी उत्साहित हैं. Crown Jewel की तैयारियां भी चल रही हैं, जिसका आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में है. खैर कुछ स्टार्स इंजरी के कारण बाहर चल रहे हैं. इनकी वापसी को लेकर लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं. इनमें से कोई भी कभी भी वापस आकर तोहफा दे सकता है. खैर हम यहां WWE के 3 खतरनाक स्टार्स की बात करेंगे जिनकी वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
द रॉक
Elimination Chamber 2025 में द रॉक ने बवाल मचाया था. उनके इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर हील टर्न लिया था. तब लगा था कि रॉक लगातार टीवी पर बन रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है. फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं. रॉक जब रिंग में एंट्री करेंगे तो जाहिर सी बात है कि फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे. रॉक का औरा और फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. वैसे अब लंबा समय हो गया है तो रॉक को जल्द से जल्द WWE में वापस आ जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-जो सोचा नहीं था, वही कर दिखाया… ये 3 चीजें करके WWE ने साल 2025 में फैंस को चौंकाया
केविन ओवेंस
रेसलमेनिया 41 से पहले केविन ओवेंस ने बताया कि वह शोल्डर इंजरी से जूझ रहे हैं और उनकी सर्जरी करानी पड़ेगी. उनका रैंडी ऑर्टन के साथ मैच भी रद्द हो गया था. ओवेंस मौजूदा समय में रिकवरी कर रहे हैं और उनकी बॉडी भी फिट लग रही है. ओवेंस कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक हैं. ऐसे में जब वह आएंगे तो उन्हें जबरदस्त पॉप मिलेगा. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बहुत जल्द वह एक नए अंदाज में टीवी पर दिख सकते हैं.
लिव मॉर्गन
पिछले कुछ सालों में लिव मॉर्गन फैंस की काफी चहेती हो गई हैं. उन्होंने अपने काम से सभी को दीवाना बना दिया है. कुछ महीने पहले मैच के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी. इस वजह से उन्हें एक्शन से बाहर होना पड़ा था. उन्हें मजबूरन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ी थी. मॉर्गन की भी बहुत जल्द वापसी संभव है. वह आएंगी तो फिर दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
Liv Morgan just injured her shoulder area and rolled out of the ring
— FADE (@FadeAwayMedia) June 17, 2025
💔💔💔💔💔💔#WWERAW pic.twitter.com/48e8gR4jve
ये भी पढ़ें:-Cody Rhodes vs Seth Rollins: कौन किस पर है भारी, WWE Crown Jewel 2025 से पहले देखें दोनों के रिकॉर्ड