2026 में Triple H देंगे WWE फैंस को तोहफा! 3 ड्रीम मैच बुक करके पूरी कर सकते हैं सालों की इच्छा
2025 में WWE ने कुछ ड्रीम मुकाबलों को बुक ना कर फैंस को निराश किया है. इन मैचों को आयोजन 2026 में कर प्रशंसकों को खुश किया जा सकता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE Dream Match: 2025 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. WWE को कई चीजों में सफलता मिली है. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने सरप्राइज देने में कोई कमी नहीं छोड़ी. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर के कारण फैंस का उत्साह बना रहा है. बीच-बीच में रोमन रेंस ने भी आकर अपना जलवा दिखाया. हाल ही में एजे ली ने वापसी कर सभी को सरप्राइज दिया. खैर 2025 में फैंस को उम्मीद थी कि कुछ ड्रीम मुकाबले बुक किए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. प्रशंसकों की इस वजह से थोड़ा नाराजगी देखने को मिली. यहां हम तीन ड्रीम मुकाबलों की बात करेंगे जिन्हें 2026 में बुक कर WWE फैंस को ट्रिपल एच खुश कर सकते हैं.
ब्रॉक लैसनर vs गुंथर
ब्रॉक लैसनर और गुंथर का मैच देखने की इच्छा फैंस को लंबे समय से है. कुछ साल पहले रॉयल रंबल मैच में दोनों का आमना-सामना हुआ था. इस दौरान सभी फैंस खुश हो गए थे. तब लगा था कि इनके बीच सिंगल्स मैच होगा लेकिन अभी तक यह नहीं हो पाया है. समरस्लैम 2025 में लैसनर ने दो साल बाद वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. इस साल अब लैसनर और गुंथर के बीच मैच होना मुश्किल है. ट्रिपल एच को 2026 में किसी बड़े इवेंट में दोनों के बीच मुकाबला जरूर बुक करना चाहिए.
BROCK LESNAR VS GUNTHER AT WRESTLEMANIA 42
— RhodesNation (@rhodesnation) August 4, 2025
BOOK IT @TripleH pic.twitter.com/69A6bk1fKN
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो WWE Crown Jewel 2025 में होने वाले John Cena vs AJ Styles मैच को बर्बाद कर सकते हैं
द रॉक vs कोडी रोड्स
2024 में द रॉक ने कोडी रोड्स को खूब परेशान किया था. रेसलमेनिया 40 में रोमन रेंस और रॉक ने मिलकर कोडी और सैथ रॉलिंस को मात दी थी. रॉक ने इसके बाद कोडी के साथ फ्यूचर में सिंगल्स मैच के संकेत भी दिए थे. Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर ही कोडी के ऊपर सीना ने हील टर्न लिया था. कोडी और रॉक के बीच मुकाबले का इंतजार भी फैंस कर रहे हैं. 2025 में इसके होने की उम्मीद थी लेकिन अब यह संभव नहीं है. 2026 में WWE ने इस मुकाबले को बुक करके प्रशंसकों को खुश करना चाहिए.
रोमन रेंस vs द रॉक
फैंस सालों से रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक यह काम नहीं हो पाया है. पिछले साल इनका मैच होने वाला था लेकिन कोडी रोड्स की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा. अब समय आ गया है कि ट्रिपल एच को इसके लिए योजना बनानी शुरू कर देनी चाहिए. 2026 में किसी बड़े इवेंट में यह मुकाबला होगा तो मजा आ जाएगा. सबसे बड़ी बात है कि बिजनेस के लिहाज से कंपनी को बहुत फायदा होगा. रेंस और रॉक भी एक-दूसरे के खिलाफ मैच की इच्छा जता चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 फेमस स्टार्स जो Crown Jewel 2025 में विलेन बनकर पूरे रेसलिंग वर्ल्ड को चौंका सकते हैं