WWE के 3 ड्रीम मैच जिनके होने की उम्मीदें अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं
WWE में कुछ ड्रीम मैच अब शायद कभी नहीं हो पाएंगे. फैंस के दिमाग में यह बात हमेशा चलती रहेगी. बेहतरीन मुकाबलों को टीवी पर देख पाना अब मुमकिन नहीं है.
WWE: WWE का इतिहास आज का नहीं है. कई सालों से चल रही इस कंपनी ने मनोरंजन की दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया है. रेसलर्स ने नाम कमाने के लिए खूब मेहनत की. कुछ का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया तो कुछ एकदम से गायब हो गए. WWE में ड्रीम मैचों को लेकर आए दिन चर्चा चलती रहती है. कई हुए लेकिन कई का मामला अधर में लटक गया. अब इनके होने की संभावना भी कभी नहीं है. ट्रिपल एच ने अभी WWE की जिम्मेदारी संभाली है. उनके एरा में बहुत ही तेजी से काम हो रहा है. नए स्टार्स को प्राथमिकता दी जा रही है तो कुछ मैच फैंस को शायद ही अब देखने को मिलेंगे. यहां हम WWE के तीन ड्रीम मैच के बारे में बताएंगे जिनके होने की उम्मीदें अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं.
सीएम पंक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मैच
स्टीव ऑस्टिन का नाम WWE में बहुत ऊंचा रहा. वह अभी भी रिंग में लड़ने की क्षमता रखते हैं. सीएम पंक 2014 में चले गए थे लेकिन 2023 में फिर वापस आ गए. 2011 में पंक और ऑस्टिन के बीच मैच कंपनी द्वारा छेड़ा गया था. एक विवादास्पद इंटरव्यू के जरिए यह काम हुआ था. तब लगा था कि WWE में दोनों के बीच मैच हो जाएगा लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ पाया. पंक के कंपनी से जाने के बाद तो मैच लटक ही गया. रेसलमेनिया 38 में केविन ओवेंस के साथ ऑस्टिन ने अपना अंतिम मैच लड़ा था. पंक अभी काम कर रहे हैं लेकिन अब उनका ऑस्टिन के साथ मैच होना संभव नहीं है. एक तरह से कहा जाए तो यह ड्रीम मैच नहीं हो पाएगा. ऑस्टिन शायद ही रिंग में मुकाबले के लिए वापसी करेंगे.
स्टिंग और द अंडरटेकर का मैच
WWE में स्टिंग और द अंडरटेकर का ड्रीम मैच हमेशा चर्चा का विषय रहा. WCW और WWE में दोनों के कैरेक्टर को आगे बढ़ाया गया. दोनों टॉप पर भी पहुंचे लेकिन कभी टकरा नहीं पाए. WWE द्वारा आजतक कोई बयान नहीं दिया गया कि स्टिंग और टेकर के बीच मुकाबला क्यों नहीं कराया गया. यह एक ऐसा मुकाबला है जिसके लिए कई दशकों तक कंपनी को कोसा जाएगा. लोगों में इस बात की बहस भी चलती रहेगी कि टेकर रिंग में बेहतर थे या स्टिंग. अब तो वैसे भी इनका मैच नहीं होने वाला है। दोनों रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं. फैंस का यह सपना कंपनी कभी पूरा नहीं कर पाई.
ब्रॉक लैसनर और गंथर का मैच
2023 के Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर और गंथर आमने-सामने आए थे. दोनों को देखकर फैंस पागल हो गए थे. वहां से लगा था कि रेसलमेनिया में इनका मैच पक्का होगा लेकिन WWE ने प्लान ही बदल दिया. लैसनर का मैच ओमोस के साथ बुक कर दिया गया. समरस्लैम 2023 के बाद से तो लैसनर एक्शन से गायब हो गए हैं. गंथर अभी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं. ब्रॉक की वापसी अब WWE में संभव नहीं लग रही है. अगर वह आते भी हैं तो गंथर किसी अलग स्थिति में हो सकते हैं. अगर 2023 में इनका मैच करा दिया होता तो बढ़िया रहता. अब तो इसके बारे में सोचना बहुत मुश्किल है. यह ड्रीम मैच भी हाथ से निकल गया है.
ये भी पढ़ें:- John Cena के फैंस के साथ ‘धोखेबाजी’, WWE WrestleMania 41 तक हुई छुट्टी! नहीं दिखेगा रिंग में विलेन का बवाल