3 फेमस स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE से दूसरी बार निकाल कर बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले ली है
WWE ने साल 2025 में अभी तक कुछ स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाकर बड़ी गलती की है. ट्रिपल एच को आगे जाकर इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Triple H: 2025 में अभी तक WWE में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. नई डील और पुराने दिग्गजों की लगातार वापसी हो रही है. कंपनी के बिजनेस में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है. ग्लोबल स्तर पर काम किया जा रहा है. सऊदी अरब से कंपनी की काफी कमाई हो रही है. इस बीच कंपनी ने कुछ फेमस स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाकर सभी को चौंकाया है. इनके पीछे फैंस का अच्छा समर्थन था लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने बड़ा फैसला लिया. प्रशंसक भी इस बात से काफी नाखुश हैं. सोशल मीडिया पर ट्रिपल एच को इसके लिए काफी सुनाया जा रहा है. यहां हम तीन फेमस स्टार्स की बात करेंगे जिन्हें द गेम ने 2025 में WWE से निकाल कर बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले ली है.
ब्रॉन स्ट्रोमैन
मई, 2025 में WWE ने कुछ स्टार्स को रिलीज किया. इसमें सबसे बड़ा नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का था. स्ट्रोमैन को कंपनी ने दूसरी बार रिलीज किया. स्ट्रोमैन पिछले कुछ साल से अच्छा काम कर रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी ज्यादा सैलरी होने की वजह से उन्हें निकाल दिया गया. हालांकि, अभी तक WWE की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आया है. WWE से जाने के बाद स्ट्रोमैन का भी गुस्सा देखने को मिला. उन्होंने कंपनी के प्रति हमेशा वफादारी निभाई है. ऐसे में उनको बाहर करना बहुत बड़ी गलती है. ट्रिपल एच को ऐसा नहीं करना चाहिए था. उन्होंने यह काम कर बड़ी मुसीबत मोल ले ली है.
ये भी पढ़ें:-ना Undertaker ना The Rock, ये है WWE इतिहास का सबसे महान रेसलर, Triple H ने किया खुलासा
कैरियन क्रॉस
पिछले महीने कैरियन क्रॉस का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था. सभी को उम्मीद थी कि उन्हें नई डील दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ट्रिपल एच ने एक टैलेंटेड स्टार को ऐसे ही जाने दिया. क्रॉस को भी दूसरी बार रिलीज किया गया. फैंस ने क्रॉस की वापसी के नारे भी खूब लगाए लेकिन द गेम को फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने किसी की नहीं सुनी और क्रॉस को जाने दिया. क्रॉस के जाने से कहीं ना कहीं कंपनी को तगड़ा नुकसान ही होगा. उनकी बुकिंग अच्छे से की जाती तो वह फ्यूचर स्टार बन सकते थे.
एंड्राडे
पिछले साल जनवरी में एंड्राडे ने WWE में दोबारा वापसी की थी. तब से उनका काम भी बढ़िया रहा था. एंड्राडे ने टैग टीम डिवीजन में अच्छा कार्य किया. वह टाइटल डिजर्व करते थे लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया. ट्रिपल एच ने एंड्राडे जैसे तगड़े स्टार को जाने दिया और यह उनकी बड़ी गलती हो सकती है. रिपोर्ट में खबर आ रही है कि उनके और क्रिएटिव टीम के बीच चीजें अच्छी नहीं चल रही थीं. एंड्राडे का इस तरह चले जाना कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें:-43 साल की पूर्व WWE चैंपियन हुई स्किन कैंसर का शिकार, सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर छलका दर्द