WrestleMania: 19 और 20 अप्रैल को WWE WrestleMania 41 होने वाला है. कई मैच बुक कर दिए गए हैं. दो दिन के होने वाले इस इवेंट में ढेर सारे तोहफे मिलने की उम्मीद है. टाइटल मैच भी होंगे और नए चैंपियन मिल सकते हैं. अभी मैचों के ऐलान का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. Raw और SmackDown में और भी मैचों की घोषणाएं की जा सकती हैं.
WrestleMania में कुछ स्टार्स को जीत मिलेगी तो कुछ के हाथ निराशा लगेगी. कई ऐसे रेसलर्स भी हैं जिनकी बादशाहत का अंत हो सकता है, जिसमें कोडी रोड्स का नाम सबसे ऊपर सामने आ रहा है. यहां हम आपको 3 फेमसरेसलर्स के बारे में बताएंगे जिनकी WrestleMania 41 में जीत तय लग रही है.
WWE लैजेंड जॉना सीना बन सकते हैं चैंपियन
WrestleMania 41 जॉन सीना की वजह से भी खास होने वाला है. कोडी रोड्स उनके खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दांव पर लगाएंगे. सीना ने पिछले महीने कोडी के ऊपर हील टर्न लिया था. कोडी ने पिछले साल रोमन रेंस को हराकर टाइटल जीता था. सीना अभी 16 वर्ल्ड खिताब के साथ रिक फ्लेयर की बराबरी पर हैं. सीना एक टाइटल और जीत जाते हैं तो इतिहास बना देंगे.
उनके रिटायरमेंट टूर में WWE उन्हें तोहफा दे सकता है. सीना की जीत पक्की लग रही है. रोड्स के चैंपियनशिप रन का वह अंत कर सकते हैं. सीना विलेन बन चुके हैं तो उन्हें चैंपियन भी बनाना चाहिए. द रॉक का जॉन के ऊपर हाथ है. रॉक उन्हें टाइटल आसानी से दिला सकते हैं.
सीएम पंक की जीत हो सकती है
WrestleMania 41 में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा. इनकी दुश्मनी काफी खतरनाक हो चुकी है. पॉल हेमन ने रोमन को धोखा दे दिया है. उन्होंने पंक के साथ जाने की ठान ली है. रोमन अकेले पड़ गए हैं. ट्रिपल थ्रेट मैच नाईट-1 के मेन इवेंट में होगा.
पंक अपने करियर में पहली बार WrestleMania का मेन इवेंट करने जा रहे हैं. WWE द्वारा उन्हें हार के लिए बुक नहीं किया जाएगा. उनकी जीत पक्की लग रही है. इसके अलावा अब तो पंक के साथ हेमन भी खड़े रहेंगे. पॉल अपना चतुराई वाला दिमाग लगाकर पंक को जीत दिला सकते हैं.
जे उसो बन सकते हैं चैंपियन
WrestleMania 41 में गंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. इनकी दुश्मनी भी जबरदस्त चल रही है. Raw में पिछले हफ्ते गंथर ने जिमी उसो का खूब खून बहाया. उन्होंने जे को हथकड़ी लगा दी थी. गंथर ने पिछले साल समरस्लैम में टाइटल जीता था. अब उन्हें हार मिल सकती है.
जे अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड खिताब जीतने की कगार पर लग रहे हैं. जे ने पिछले कुछ सालों में बहुत मेहनत की है. उन्होंने रिंग में पसीना बहाया है. वह चैंपियन बनना डिजर्व भी करते हैं. WWEद्वारा उन्हें खास पल दिया जा सकता है. जे की जीत पर फैंस भी खुश हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 41 से बाहर होने वाले रेसलर को फैन ने दी ‘गाली’, हजारों लोगों के सामने मिला मुंह तोड़ जवाब