WWE के 3 प्रसिद्ध कपल्स जो Road To WrestleMania 41 के दौरान सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं
WWE में मौजूदा समय में कई खास जोड़ियां काम कर रही हैं. इनका रिलेशन सालों से चल रहा है और हर जगह पर इनकी तारीफ भी की जाती है.
WWE Couples : WWE में सालों से कई तरह कहानियां दिखाई जा रही हैं. रिंग में रोमांस से लेकर शादी तक की स्टोरी प्रस्तुत की जाती है. ऑन स्क्रीन हरकतें देखकर दर्शकों को लगता है कि सभी शादियां नकली हैं. WWE मेंस और विमेंस स्टार्स अक्सर साथ ही ट्रेवल करते हैं. लंबे समय तक समय बिताने के कारण दोस्ती होना लाजिमी है. कुछ तो दोस्ती के बाद सात जन्मों के बंधन में बंध गए. WWE में इस समय भी कई जोड़ियां काम कर रही हैं, जिनका रिश्ता काफी मजबूत है. सोशल मीडिया और बड़े शोज में आए दिन इनका प्यार एक-दूसरे के लिए झलकता है. प्रशंसक भी इन्हें खूब पसंद करते हैं और भर-भरकर प्यार लुटाते हैं. यहां हम कंपनी के तीन प्रसिद्ध कपल्स के बारे में बताएंगे जो Road To WrestleMania 41 के दौरान रिंग में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं.
WWE में टिफनी स्ट्रेटन और लुडविग काईजर कर रहे हैं बढ़िया काम
टिफनी स्ट्रेटन ने इस साल की शुरुआत में नाया जैक्स को हराकर विमेंस चैंपियनशिप जीती थी. अभी उनकी लड़ाई शार्लेट फ्लेयर के साथ चल रही है. रेसलमेनिया 41 में स्ट्रेटन और फ्लेयर के बीच चैंपियनशिप मैच होने वाला है. स्ट्रेटन अच्छा काम कर रही हैं. लुडविग काईजर भी आगे बढ़ रहे हैं. रेसलमेनिया में उनका किसी बड़े मुकाबले में शामिल होना पक्का है. हर हफ्ते लगभग लुडविग Raw में तगड़े मैच देकर रेसलमेनिया के रास्ते पर अपनी अच्छी छाप छोड़ रहे हैं. टिफनी और लुडविग 2022 से साथ में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में काईजर ने कहा था कि वह टिफनी को पहली बार देखकर ही उनके ऊपर फिदा हो गए थे.
Ludwig Kaiser on how he and Tiffany Stratton met
— Vick (@Vick_8122) February 18, 2025
“We played rock, paper, scissors over that and I lost on purpose so I can ask her out for a date.”
(Chris Van Vliet)pic.twitter.com/qysLGPvPI4
बियांका ब्लेयर और मोटेंज फोर्ड
बियांका ब्लेयर ने इस महीने की शुरुआत में विमेंस चैंबर मैच जीता था. अब वह रेसलमेनिया 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने वाली हैं. उनका झगड़ा इस समय इयो स्काइ और रिया रिप्ली से चल रहा है. हाल ही में 14 मार्च को हुए SmackDown में डीआईवाई को हराकर स्ट्रीट प्राफिट्स ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. मोटेंज फोर्ड स्ट्रीट प्राफिट्स का हिस्सा हैं और लंबे टाइम बाद वह चैंपियन बने हैं. बियांका और फोर्ड की जोड़ी को भी खूब सराहना मिलती है. दोनों को पिछले कुछ सालों में रिंग में अच्छी सफलता मिली है. ब्लेयर और मोटेंज ने साल 2018 में शादी की थी. इनका रिलेशन बहुत ही मजबूत है. हमेशा इनका प्यार एक-दूसरे के लिए दिखता है.
BIANCA BELAIR ❤️ MONTEZ FORD #WWEonNetflix pic.twitter.com/sgBAuujQtI
— Netflix (@netflix) January 7, 2025
जिमी उसो और नेओमी
नेओमी का खतरनाक झगड़ा इस टाइम जेड कार्गिल के साथ चल रहा है. एलिमिनेशन चैंबर मैच में जेड ने वापस आकर नेओमी को पीट दिया था, जिस कारण वह मैच से बाहर हो गई थीं. हालांकि, नेओमी ने इसका बदला ले लिया है. दोनों के बीच रेसलमेनिया 41 में मैच होना पक्का है. जिमी उसो भी डबल ड्यूटी में लगे हुए हैं. Raw और SmackDown दोनों जगह पर वो कार्य कर रहे हैं. Raw में वह अपने जुड़वा भाई जे उसो की मदद में लगे हैं. वहीं SmackDown में भी वह बड़े मैचों का हिस्सा लगातार बन रहे हैं. जिमी और नेओमी की शादी 2014 में हुई थी. दोनों का रिश्ता कई सालों से चल रहा है. इनके रिलेशन को बहुत ज्यादा प्रशंसा मिलती है.
When Jimmy told Naomi her championship was upside down lol pic.twitter.com/gRjN4e4zQ0
— 𝕲𝖊𝖔𝖋𝖋 ♏️ (@GeoffRhymer) February 13, 2023
ये भी पढ़िए- WWE के 3 मौजूदा बदकिस्मत रेसलर जिन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने में 10 साल से ज्यादा का समय लग गया