---Advertisement---

 
WWE

WWE NXT के 3 फेमस स्टार्स जिन्हें Triple H बहुत जल्द मेन रोस्टर में लाकर बड़ा तोहफा दे सकते हैं

WWE NXT में इस समय कई सितारे काम कर रहे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया है. हाल ही में एक स्टार का लंबा टाइटल रन खत्म हुआ. अब रेसलिंंग वर्ल्ड में चर्चा चल रही है कि कुछ स्टार्स को मेन रोस्टर में लाया जा सकता है. आइए हम आपको तीन रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें ट्रिपल एच ईनाम दे सकते हैं.

WWE NXT

WWE NXT Stars: WWE रोस्टर इस समय टैलेंट से भरा पड़ा है. सभी में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है. स्टार्स अपने-अपने कारनामे से हर किसी को खुश कर रहे हैं. NXT में भी अभी कई प्रतिभाएं सक्रिय हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब कुछ स्टार्स की बहुत जल्द मेन रोस्टर में एंट्री हो सकती है. इस चीज की काफी संभावनाएं बन रही हैं. WWE Raw या SmackDown में जाने के लिए कुछ रेसलर्स पूरी तरह से तैयार हैं. लगता है कि कंपनी ने भी प्लान बना लिया है. यहां हम NXT के तीन फेमस स्टार्स की बात करेंगे जिन्हें ट्रिपल एच बहुत जल्द मेन रोस्टर में लाकर बड़ा तोहफा देने वाले हैं.

ओबा फेमी

ओबा फेमी ने WWE NXT में एकछत्र राज किया है. NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन और NXT चैंपियन के रूप में उन्होंने जबरदस्त काम किया. उन्होंने हमेशा खुद को एक मजबूत विरोधी के रूप में स्थापित किया है. वह मेन रोस्टर में आकर भी बवाल मचा सकते हैं. हाल ही में NXT नो मर्सी में फेमी को रिकी सेंट्स के खिलाफ NXT टाइटल गंवाना पड़ा. वहां से अब उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द वह मेन रोस्टर में एंट्री कर सकते हैं. फेमी मेन रोस्टर में कई स्टार्स के लिए खतरा बन सकते हैं. फेमी अगर मेन रोस्टर में आ गए तो उन्हें शुरुआत से ही बड़ा पुश मिल सकता है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे WWE Crown Jewel 2025 में होने वाले John Cena vs AJ Styles मैच का अंत हो सकता है

जे’वॉन इवांस

जे’वॉन इवांस अभी 21 साल के हैं. हालांकि, रेसलिंग का अनुभव उन्हें काफी सालों से हैं. NXT में आने से पहले इंडिपेंडेंट सर्किट में उन्होंने तगड़ा काम किया था. हाल ही में WWE SmackDown में उन्होंने यूएस चैंपियन सैमी ज़ेन के ओपन चैलेंज का जवाब दिया था. इवांस ने सैमी को कड़ी टक्कर दी. वह मैच तो हार गए लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. खुद सैमी ने उनकी तारीफ की. मौजूदा समय में मेन रोस्टर में एंट्री के लिए इवांस सभी के फेवरेट हैं. बहुत जल्द उन्हें बड़ा तोहफा दिया जा सकता है.

---Advertisement---

जॉर्डन ग्रेस

पूर्व TNA रेसलिंग स्टार जॉर्डन ग्रेस ने जब NXT में कदम रखा था तभी से चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि वह बहुत जल्द मेन रोस्टर में आ जाएंगी. उनकी जबरदस्त फिजिक देखकर मेल रेसलर्स भी डर जाते हैं. NXT में ग्रेस ने अभी तक बढ़िया काम किया है. ग्रेस मेन रोस्टर में भी अपनी छाप छोड़ सकती हैं. उनके आने से विमेंस डिवीजन और मजबूत हो जाएगा. ट्रिपल एच उन्हें लेकर बड़ा कदम उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE ने 2 खूंखार रेसलर्स के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का किया ऐलान, ऑस्ट्रेलिया में होगा जमकर बवाल

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.