WWE के 3 फेमस स्टार्स जो Crown Jewel 2025 में विलेन बनकर पूरे रेसलिंग वर्ल्ड को चौंका सकते हैं
WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. यहां हम आपको कुछ स्टार्स के बारे में बताएंगे जो वहां पर हील टर्न ले सकते हैं.

Crown Jewel 2025: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel 2025 होने वाला है. 11 अक्टूबर को इसका आयोजन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होगा. सभी फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने जरूर तगड़े सरप्राइज प्लान किए होंगे. दर्शकों को काफी मजा आने वाला है. शो में स्टार्स का हील टर्न भी देखने को मिल सकता है. WWE में चल रही कुछ कहानियों को देखकर लगता है कि मामला गड़बड़ है. यहां हम आपको WWE के तीन फेमस स्टार्स के बारे में बताएंगे जो Crown Jewel 2025 में विलेन बनकर पूरे रेसलिंग वर्ल्ड को चौंका सकते हैं.
एजे स्टाइल्स
Crown Jewel 2025 में सबसे बड़ा मैच एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच होने वाला है. 2018 के बाद पहली बार इन दोनों की टक्कर होने वाली है. सीना अपने रिटायरमेंट टूर में कुछ पुराने फेवरेट विरोधियों का सामना कर चुके हैं. स्टाइल्स के खिलाफ मैच की मांग भी पहले उन्होंने ही की थी. स्टाइल्स ने भी कह दिया है कि वह अगले साल रिटायर हो जाएंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो कहानी में नया ट्विस्ट लाया जा सकता है. अगर स्टाइल्स हारते हैं तो फिर सीना से हाथ मिलाने के बाद वह उनकी हालत खराब कर हील टर्न ले सकते हैं.
"I GET TO BEAT UP JOHN CENA!" 😂
— WWE (@WWE) September 30, 2025
AJ Styles thanks the WWE Universe for speaking up and helping him get his match against John Cena at Crown Jewel! pic.twitter.com/nJHrGjPCZ9
ये भी पढ़ें:-Cody Rhodes vs Seth Rollins: कौन किस पर है भारी, WWE Crown Jewel 2025 से पहले देखें दोनों के रिकॉर्ड
रैंडी ऑर्टन
WWE SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था. रोड्स को बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन ने वापसी की. ऑर्टन और रोड्स अंत में अजेय साबित हुए. इसके बाद रैंडी ने रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कुछ देर तक टाइटल को देखा. ऑर्टन के हील टर्न की बात बहुत लंबे समय से चल रही है. सभी उनका मुकाबला रोड्स के साथ देखना चाहते हैं. Crown Jewel 2025 में ऑर्टन आकर कोडी के ऊपर हील टर्न ले सकते हैं.
इयो स्काई
Crown Jewel 2025 में रिया रिप्ली और इयो स्काई का मुकाबला ओस्का और कायरी सेन के साथ होने वाला है. पिछले हफ्ते ओस्का और सेन ने इयो के ऊपर हील टर्न लिया था. इयो और रिप्ली अब साथ काम करती हुईं नज़र आएंगी. स्काई का मन अभी भी ओस्का और सेन के साथ ही है. वह Crown Jewel 2025 में बड़ा गेम खेल सकती हैं. वहां पर रिप्ली के ऊपर हील टर्न लेकर अपने साथियों से इयो हाथ मिला सकती हैं. इस चीज की पूरी संभावना बन रही है.
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो WWE Crown Jewel 2025 में होने वाले John Cena vs AJ Styles मैच को बर्बाद कर सकते हैं