WWE के 3 फेमस स्टार्स जिन्हें John Cena के अंतिम विरोधी के रूप में Triple H ने नहीं चुनना चाहिए
WWE में दिसंबर, 2025 में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. यहां हम आपको कुछ स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ उनका मुकाबला नहीं होना चाहिए.

John Cena: हाल ही में WWE ने जॉन सीना के अंतिम मैच की तारीख और लोकेशन की ऑफिशियल घोषणा कर दी है. 13 दिसंबर, 2025 को वाशिंगटन, डीसी में सीना का आखिरी मैच Saturday Night’s Main Event में होने वाला है. अब इसे लेकर फैंस का उत्साह बढ़ चुका है. रेसलिंग वर्ल्ड में यह भी चर्चा चल रही है कि सीना को रिटायर कौन करेगा. कौन WWE में उनका अंतिम विरोधी होगा. ट्रिपल एच जरूर इसे लेकर बड़ा प्लान बना रहे होंगे. बहुत जल्द पता जाएगा कि यह सौभाग्य किसे प्राप्त होगा. यहां हम WWE के तीन फेमस स्टार्स की बात करेंगे जिन्हें सीना के अंतिम विरोधी के रूप में द गेम ने नहीं चुनना चाहिए.
द मिज़
हाल ही में Crown Jewel 2025 के लिए जॉन सीना का मैच एजे स्टाइल्स के साथ बुक किया गया. इसके बाद सबसे ज्यादा गुस्सा द मिज़ को आया. उन्होंने कहा कि सीना के खिलाफ उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. आप सभी जानते हैं कि मिज़ और सीना का इतिहास काफी तगड़ा है. बड़े इवेंट्स में इनके मैच हो चुके हैं. हो सकता है कि अब WWE सीना और मिज़ के मैच का प्लान भी बनाए. ट्रिपल एच ने मिज़ को सीना का अंतिम विरोधी नहीं बनाना चाहिए. इस मुकाबले को लेकर शायद अब फैंस ज्यादा उत्साहित नहीं रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 फेमस स्टार्स जो Crown Jewel 2025 में विलेन बनकर पूरे रेसलिंग वर्ल्ड को चौंका सकते हैं
द रॉक
अपने रिटायरमेंट टूर में जॉन सीना अपने कुछ पुराने फेवरेट विरोधियों का सामना कर चुके हैं. सीएम पंक, ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन और आर-ट्रुथ जैसे दिग्गजों के साथ उनका मुकाबला हो चुका है. रॉक के साथ भी सीना के मैच की बातें पिछले कुछ महीनों से चल रही हैं. सीना ने भी रॉक के साथ मैच की इच्छा जाहिर की है. रॉक और सीना की राइवलरी जबरदस्त रही है. रेसलमेनिया में इनके बीच तगड़े मुकाबले हो चुके हैं. WWE में सीना का अंतिम विरोधी रॉक को नहीं बनना चाहिए. इस मुकाबले से किसी को फायदा नहीं होगा. ना ही कोई पासिंग द टॉर्च मोमेंट देखने को मिलेगा. रॉक के बदले किसी यंग स्टार को यह मौका दिया जाएगा तो वाहवाही हो सकती है.
गुंथर
समरस्लैम 2025 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ हार गए थे. इसके बाद से वह नज़र नहीं आए हैं. ट्रिपल एक कह चुके हैं कि उनके लिए बड़ा प्लान बनाया गया है. हाल ही में यह भी खबरें सामने आई कि सीना के अंतिम मैच द रिंग जनरल के साथ हो सकता है. ऐसा हुआ तो यह कंपनी का बहुत ही गलत कदम होगा. गुंथर ने कुछ महीने पहले गोल्डबर्ग को रिटायर किया था. अब यह मौका उन्हें छोड़कर किसी अन्य उभरते स्टार को मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-2026 में Triple H देंगे WWE फैंस को तोहफा! 3 ड्रीम मैच बुक करके पूरी कर सकते हैं सालों की इच्छा