WWE के 3 फेमस स्टार्स जिनकी इंजरी की वजह से Triple H को तगड़ा नुकसान हो रहा है
WWE में मौजूदा समय में कई स्टार्स इंजरी के कारण एक्शन से बाहर चल रहे हैं. इनमें से कुछ के कारण कंपनी को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है.

WWE: WWE SummerSlam 2025 काफी नजदीक है. 2 और 3 अगस्त को फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा. शो के लिए बड़े मैचों की घोषणा कर दी गई है. मौजूदा समय में कुछ WWE स्टार्स की इंजरी चिंता का विषय बनी हुई है. कंपनी को अपने प्लान में अचानक बदलाव करने पड़ रहे हैं. बड़े स्टार होने की वजह से WWE ने इन्हें आगे बड़े मैचों में भी शामिल किया था. आए दिन किसी ना किसी रेसलर की इंजरी की खबर सामने आ रही है. इन घटनाओं से जरूर द गेम का सिरदर्द हो रहा होगा. यहां हम WWE के तीन फेमस स्टार्स की बात करेंगे जिनकी इंजरी की वजह से ट्रिपल एच को तगड़ा नुकसान हो रहा है.
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस का इंजर्ड होना WWE के लिए सबसे बड़ा झटका है. Saturday Night’s Main Event में एलए नाइट के खिलाफ मैच में गलत लैंडिंग के कारण रॉलिंस के घुटने में चोट लग गई. Raw के टॉप हील स्टार के रूप में वह काम कर रहे हैं. उनके साथ पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड भी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉलिंस कुछ महीनों के लिए बाहर हो सकते हैं. उनके पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी है. कंपनी ने उनका मैच SummerSlam 2025 में रोमन रेंस के साथ बुक किया था लेकिन वह रद्द करना पड़ा है. रॉलिंस की वजह से WWE को तगड़ा नुकसान होना तय लग रहा है.
An unfortunate injury for Seth Rollins, but a big victory for LA Knight! #SNME pic.twitter.com/cwZkCATSdP
— USA Network (@USANetwork) July 13, 2025
लिव मॉर्गन
पिछले महीने Raw में कायरी सेन के खिलाफ मैच के दौरान लिव मॉर्गन को इंजरी आ गई थी. अब वह भी कुछ महीनों के लिए बाहर हो गई हैं. मौजूदा समय में मॉर्गन कंपनी में टॉप विमेन स्टार के रूप में काम कर रही थीं. उनके बाहर होने से भी WWE को तगड़ा झटका लगा है. WWE ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी रॉक्सन परेज को दे दी है. जजमेंट डे में मॉर्गन के ना होने से फैंस का उत्साह भी कम हो रहा है. SummerSlam 2025 में मॉर्गन एक्शन में रहतीं तो फिर सभी कको मजा आता.
Liv Morgan just injured her shoulder area and rolled out of the ring
— FADE (@FadeAwayMedia) June 17, 2025
💔💔💔💔💔💔#WWERAW pic.twitter.com/48e8gR4jve
सैमी ज़ेन
जुलाई की शुरुआत में सैमी ज़ेन का मुकाबला Raw में ब्रॉन ब्रेकर के साथ हुआ था. ब्रेकर ने उनकी स्पीयर से बुरी हालत कर दी थी. इतना ही नहीं मैच शुरू होने से पहले उनके ऊपर कैरियन क्रॉस ने भी हमला किया था. बाद में पता चला कि सैमी इंजरी की वजह से अनिश्चितकाल के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं. SummerSlam 2025 में सैमी का जलवा भी देखने को नहीं मिलने वाला है. उनका मौजूदा समय में बाहर होना कहीं ना कहीं कंपनी के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि वह WWE के टॉप स्टार हैं.
Sami Zayn is out of action indefinitely.#WWERAW pic.twitter.com/lWB0Ucv4bB
— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 8, 2025
ये भी पढ़िए-3 दिग्गज जिन्हें WWE ने रिटायरमेंट मैच ना देकर उनका अपमान किया