3 फेमस WWE स्टार्स जिनका मौजूदा समय में पुश रोक कर Triple H बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं
WWE में कुछ स्टार्स मौजूदा समय में अच्छा काम कर रहे हैं. हालांकि, ट्रिपल एच ने इनका पुश रोक दिया है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Triple H: WWE रोस्टर इस समय टैलेंटेड स्टार्स से भरा हुआ है. आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है. ट्रिपल एच और क्रिएटिव टीम भी बुकिंग से काफी परेशान है. समझ नहीं आ रहा है कि किसे आगे बढ़ाया जाए. पिछले कुछ महीनों में कुछ स्टार्स को कंपनी ने तगड़ा पुश दिया है. उन्होंने टाइटल भी जीते लेकिन अचानक से मामला खराब हो गया. द गेम ने इन्हें और ज्यादा आगे बढ़ाने की बजाए इनकी रफ्तार को धीमा कर दिया है. यह कहीं ना कहीं बहुत गलत बात है. यहां हम आपको तीन फेमस स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनका मौजूदा समय में पुश रोक कर ट्रिपल एच बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं.
जे उसो
पिछले दो साल जे उसो के लिए WWE में बढ़िया रहे हैं. उन्होंने खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित किया. फैंस के बीच एकदम से वह लोकप्रिय हो गए. उसो ने इस साल की शुरुआत में मेंस रॉयल रंबल मैच जीता. इसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया 41 में गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. हालांकि, उनका टाइटल रन अच्छा नहीं रहा. बहुत जल्द गुंथर के खिलाफ ही उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा. ट्रिपल एच ने मौजूदा समय में उसो के पुश को रोक दिया है. वह लंबे समय तक चैंपियन बने रहना डिजर्व करते थे. समरस्लैम 2025 में कंपनी ने उन्हें रोमन रेंस के साथ टैग टीम मैच में डाल दिया. एक तरह से कहा जाए तो उसो के साथ ट्रिपल एच बहुत गलत कर रहे हैं.
जेकब फाटू
पिछले साल जून में जेकब फाटू ने WWE रिंग में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी ताकत और रफ्तार की बदौलत उन्होंने खूब सफलता हासिल की. उनकी वजह से ही सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन को सफलता मिली. रेसलमेनिया 41 में फाटू ने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती. उनका यह टाइटल रन खास नहीं रहा. सोलो सिकोआ के खिलाफ वह नाइट ऑफ चैंपियंस में चैंपियनशिप हार गए. इतना ही नहीं समरस्लैम 2025 में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ट्रिपल एच ने फाटू का पुश रोक कर उनकी चमक थोड़ा कम कर दी है और यह उनकी बहुत बड़ी गलती है.
डेमियन प्रीस्ट
पिछले साल रेसलमेनिया 40 में डेमियन प्रीस्ट ने ड्रू मैकइंटायर के ऊपर मनी इन द बैंक कैश-इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से वह छा गए थे. उनका टाइटल रन भी अच्छा रहा. समरस्लैम 2024 में गुंथर ने उन्हें हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी. 2025 की शुरुआत में भी प्रीस्ट ने अच्छा काम किया. रेड ब्रांड में उनका जलवा देखने को मिला था. SmackDown में आते ही उनका काम खराब हो गया. ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग पर अभी तक ज्यादा ध्यान नहीं दिया है. उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में होना चाहिए था. ऐसा लगता है कि हर हफ्ते उनके साथ टाइमपास किया जाता है. ट्रिपल एच उनका पुश रोक कर बड़ी गलती कर रहे हैं. आगे जाकर उन्हें इससे नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें:3 बड़े धोखे जो WWE में बहुत जल्द देखने को मिल सकते हैं, John Cena को भी लगेगा झटका!