Roman Reigns: 19 और 20 अप्रैल को WWE WrestleMania 41 होने वाला है. वहां पर रोमन रेंस का मैच सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के साथ होगा. रोमन अपने करियर में 10वीं बार रेसलमेनिया का मेन इवेंट करने वाले हैं. खैर उन्होंने इस धमाकेदार मैच से पहले Vanity Fair को अपना इंटरव्यू दिया. रेंस ने खुलासा किया कि वह 2027 या 2028 में रिटायरमेंट ले लेंगे.
रेंस का करियर अभी तक शानदार रहा है. फ्यूचर में उन्हें हॉल ऑफ फेम में जरूर शामिल किया जाएगा. रेंस का रिटायरमेंट भी कंपनी द्वारा बढ़िया अंदाज में प्लान किया जाएगा. यहां पर हम आपको बताएंगे कि कौन से तीन रेसलर्स उन्हें रिटायर कर सकते हैं.
रोमन रेंस को जैकब फाटू कर सकते हैं रिटायर
जून, 2024 में जैकब फाटू ने WWE में डेब्यू कर नई ब्लडलाइन ज्वाइन की. उनका रिंग में कई बार रोमन रेंस से भी आमना-सामना हो चुका है. हर बार फाटू का ही दबदबा देखने को मिला. भविष्य में दोनों के बीच मैच होना पक्का है. मौजूदा वक्त में इनकी राहें अलग हो गई हैं, लेकिन आगे जाकर फिर टकरा सकते हैं. हो सकता है कि फाटू के खिलाफ अपना रिटायरमेंट मैच रोमन लड़ें. यह जैकब के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हो सकती है. मॉडर्न एरा के सबसे बड़े स्टार को वह रिटायर करेंगे तो इसका फायदा उन्हें फ्यूचर में मिलेगा. WWE द्वारा जरूर फाटू को यह मौका दिया जाना चाहिए.
सैथ रॉलिंस को मिल सकता है मौका
सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने मेन रोस्टर में द शील्ड के रूप में साथ में ही डेब्यू किया था. इनके साथ डीन एंब्रोज भी थे. इस ग्रुप ने काफी सफलता अर्जित की. WWE में 2012 से रॉलिंस और रोमन का इतिहास गजब का रहा है. दोनों ऑन-स्क्रीन एक-दूसरे से मौजूदा समय में बहुत नफरत करते हैं. हालांकि, पर्दे के पीछे इनका रिलेशन शानदार है. रॉलिंस और रेंस की केमिस्ट्री पूरी दुनिया जानती है. दोनों अब किसी परिचय का मोहताज भी नहीं हैं. रॉलिंस अगर रोमन को रिटायर करते हैं तो इसे WWE का अच्छा कदम माना जाएगा. रॉलिंस को इतना बड़ा मौका जरूर मिलना चाहिए.
जे उसो कर सकते हैं बड़ा कारनामा
जे उसो की WWEमें अब छवि टैग टीम डिवीजन वाली नहीं है. वह बहुत बड़े सिंगल स्टार बन चुके हैं. पिछले कुछ वर्षों की उनकी मेहनत रंग लाई है. रेसलमेनिया 41 में गंथर के खिलाफ वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं. उनके चैंपियन बनने के चांस बहुत ज्यादा लग रहे हैं. जे और रोमन रेंस का इतिहास भी तगड़ा रहा है. दोनों ने साथ में बहुत काम किया है. एक-दूसरे के खिलाफ भी दोनों जा चुके हैं. जे को भी रोमन को रिटायर करने का मौका दिया जा सकता है. वह भी एक अच्छे विकल्प इस ऐतिहासिक कारनामे के लिए हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WrestleMania 41 से पहले Roman Reigns का रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए कब कहेंगे WWE को अलविदा?