WWE से बाहर चल रहे 3 फेमस सुपरस्टार्स जिनकी वापसी देख फैंस खुशी से उछल पड़ सकते हैं
WWE के कुछ फेमस स्टार्स इस समय इंजरी के कारण बाहर चल रहे हैं. बहुत जल्द इनकी वापसी देखने को मिल सकती है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE Stars Return: WWE में मौजूदा समय में कई ऐसे स्टार्स हैं जो एक्शन से बाहर चल रहे हैं. कोई इंजरी से जूझ रहा है तो किसी की कुछ अलग समस्या है. कई की तो बहुत जल्द वापसी भी पक्की लग रही है. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने इनके लिए प्लान बनाया होगा. हाल ही में WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर बवाल मचाया. उन्हें जबरदस्त पॉप मिला. सोशल मीडिया पर भी व्यूज की बाढ़ आ गई. खैर यहां पर हम आपको WWE से बाहर चल रहे तीन फेमस स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनकी वापसी से फैंस खुशी से उछल पड़ सकते हैं
केविन ओवेंस
WWE WrestleMania 41 में केविन ओवेंस का मैच रैंडी ऑर्टन के साथ तय किया गया था. इससे पहले SmackDown के एपिसोड में ओवेंस ने आकर बुरी खबर सुनाई. उन्होंने कहा कि गर्दन की सर्जरी के चलते वह मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ओवेंस बहुत बड़े स्टार हैं. रिंग में उनका प्रोमो और एक्शन काफी तगड़ा रहता है. कंपनी के टॉप स्टार वह बन चुके हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने काफी खतरनाक मैच लड़े हैं. शायद इस कारण से ही उनकी गर्दन में दिक्कत आई. ओवेंस अब जब भी वापसी करेंगे तो एरीना का माहौल बदल जाएगा. उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन प्राप्त होना पक्का है.
लिव मॉर्गन
कुछ महीने पहले कायरी सेन के खिलाफ मैच में लिव मॉर्गन को शोल्डर इंजरी का सामना करना पड़ा था. उनके अचानक एक्शन से बाहर होने से सभी निराश हो गए. बाद में कंपनी ने मॉर्गन की विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रॉक्सन परेज को दे दी थी. पिछले कुछ सालों में अगर किसी स्टार ने सबसे अच्छा काम किया है तो वह मॉर्गन हैं. WWE ने भी उन्हें तगड़ा पुश दिया. डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. मॉर्गन अब जब भी वापसी करेंगी तो फैंस का बहुत प्यार उन्हें मिलेगा. WWE द्वारा किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में ही उन्हें वापस लाया जाएगा.
Liv Morgan just injured her shoulder area and rolled out of the ring
💔💔💔💔💔💔#WWERAW pic.twitter.com/48e8gR4jve---Advertisement---— FADE (@FadeAwayMedia) June 17, 2025
रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. उनकी वापसी भी काफी नजदीक है. मिस्टीरियो को कुछ साल पहले हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. मिस्टीरियो अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं. बहुत जल्द वह रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे. SummerSlam 2025 में मिस्टीरियो की वापसी के बारे में बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मिस्टीरियो की जब रिंग में एंट्री होगी तो उन्हें जबरदस्त चीयर फैंस द्वारा किया जाएगा. वैसे भी दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है. इस लिहाज से भी उन्हें खूब सम्मान दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: WWE में Roman Reigns का कौन है ऑल-टाइम फेवरेट विरोधी? ट्राइबल चीफ ने खुद किया खुलासा