---Advertisement---

WWE

WWE के 3 प्रसिद्ध रेसलर्स जिनकी WrestleMania 41 में हार पक्की लग रही है, एक की खत्म हो सकती है बादशाहत

WWE WrestleMania 41 में कुछ स्टार्स की हार से फैंस का दिल टूट सकता है. कंपनी द्वारा इन्हें झटका देने की तैयारी चल रही है.

WWE (39)

WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 का पंगा शुरू हो गया है. मुकाबले तय हो चुके हैं और पहलवान भी तैयारी में लगे हुए है. धीरे-धीरे चीजें आगे बढ़ रही हैं। हालांकि, अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. 19 और 20 अप्रैल को तगड़ा रोमांच होने वाला है. दो दिन के इस शो में हर बार हैरान कर देने वाली चीजें दिखती हैं. कुछ लोगों की वापसी भी होती है और कुछ की हार से दिल भी टूटता है. जॉन सीना को बड़े मंच पर देखने के लिए सभी उत्साहित हैं. 21 साल बाद पहली बार वह विलेन के रूप में WrestleMania में कदम रखेंगे. वैसे और भी मैच जोड़े जाने बाकी है. Raw और SmackDown के शो में इनका खुलासा हो सकता है. यहां हम आपको 4 फेमस रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिनकी WrestleMania 41 में हार पक्की लग रही है.

रोमन रेंस को WrestleMania 41 में हार मिल सकती है

रोमन रेंस का मैच WrestleMania 41 में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से होने वाला है. SmackDown में इनके बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया गया है. नाईट-1 के मेन इवेंट में यह ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है. अपने करियर में 10वीं बार मेन इवेंट रेंस करने जा रहे हैं. हालांकि, इस बार रोमन को झटका लग सकता है. उनकी हार पक्की लग रही है. इस मैच को सीएम पंक जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोमन की हार की वजह और कोई नहीं बल्कि पॉल हेमन बन सकते हैं. हेमन ने इशारे कर दिए हैं कि वह अब पंक के साथ जाना चाहते हैं. इनकी कहानी आगे खींचने के लिए रोमन की हार भी जरूरी है. हेमन और रोमन 2020 से साथ काम कर रहे हैं.

---Advertisement---

कोडी रोड्स भी गंवा सकते हैं चैंपियनशिप

कोडी रोड्स ने WrestleMania 40 में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. एक साल उन्हें चैंपियन बने हुए हो गया है. WrestleMania 41 में उनका सामना जॉन सीना से है. सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है और सबसे ज्यादा वर्ल्ड खिताब अपने नाम करने से वह एक कदम दूर हैं. अगर वह कोडी को हराकर 17वीं बार टाइटल जीत जाते हैं तो रिक फ्लेयर को पीछे छोड़ देंगे. कोडी की हार इस बार लगभग पक्की लग रही है. सीना को चैंपियनशिप देकर कंपनी उन्हें सम्मान देने के बारे में भी सोच सकती है. एलिमिनेशन चैंबर में सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न लिया था. तब से दोनों की दुश्मनी चल रही है.

केविन ओवेंस की हो सकती है हार

केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन का मैच भी बुक किया गया है. दोनों की लड़ाई पिछले साल से चल रही है. ओवेंस ने ही ऑर्टन के खिलाफ गलत कदम उठाया था. यहां तक कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया, जिसके तहत कुछ महीने के लिए ऑर्टन को एक्शन से बाहर रहना पड़ा. पिछले महीने रैंडी ने वापस आकर ओवेंस को मजा चखाया. रैंडी को कई टाइम से प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत नहीं मिली है. WrestleMania 41 में वह जीत दर्ज कर सकते हैं. WWE इस बार उनके साथ नाइंसाफी नहीं करेगा. हालांकि, ओवेंस के खिलाफ विजय प्राप्त करने के लिए उन्हें ऐड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- भारत में WWE देखने का बदला तरीका, Raw-SmackDown और NXT को मिला नया घर, जानिए कहां देख सकेंगे LIVE शो

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

PBKS vs RCB Qualifier 1 LIVE Score: आज किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? कुछ देर में होगा टॉस, देखें किसका पलड़ा है भारी?

May 29, 2025
PBKS vs RCB Qualifier 1 LIVE Score
  • 18:34 (IST) 29 May 2025

    कैसा है पिच रिपोर्ट?

  • 18:33 (IST) 29 May 2025

    PBKS vs RCB मैच डिटेल

  • 18:31 (IST) 29 May 2025

    फाइनल नहीं जीत पाती आरसीबी

N24 Shorts Logo

SHORTS

PBKS vs RCB Qualifier 1 LIVE Score
क्रिकेट

PBKS vs RCB Qualifier 1 LIVE Score: आज किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? कुछ देर में होगा टॉस, देखें किसका पलड़ा है भारी?

PBKS vs RCB Qualifier 1 LIVE: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 29 मई यानी आज से प्लेऑफ की जंग शुरू हो रही है. आज पहला क्वालीफायर पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हो रहा है. इस मैच में जो भी टीम जीतेगा वो फाइनल में एंट्री कर जाएगी. इस अहम मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट जानने के लिए News24Sports.in के इस लाइव ब्लॉग में बने रहिए….

View All Shorts