Triple H: दर्शक पूरे साल WWE WrestleMania 41 का इंतजार करते हैं क्योंकि यह कंपनी का सबसे बड़ा शो होता है. वहां पर कुछ कहानियां खत्म होती हैं तो कुछ का आगाज होता है. इस इवेंट में सभी स्टार्स एक्शन दिखाना चाहते हैं. हालांकि, ऐसा संभव नहीं हो पाता है. रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने काफी मेहनत की है लेकिन वह शायद रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ट्रिपल एच का क्रिएटिव आइडिया अभी तक सवालों के घेरे में रहा है. रोड टू रेसलमेनिया वैसे ही सफल नहीं रहा है. प्रशंसक ज्यादा उत्साह में नहीं दिख रहे हैं. यहां हम आपको WWE के 3 फेमस रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें WrestleMania 41 का हिस्सा ना बनाकर द गेम अपने लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर रहे हैं.
WWE में सोलो सिकोआ का दबदबा कम हो गया है
पिछले साल रेसलमेनिया के बाद ब्लडलाइन की स्टोरी को सोलो सिकोआ ने आगे बढ़ाया. उन्होंने अपना नया ग्रुप तैयार किया. कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और रोमन रेंस जैसे रेसलर्स के साथ उनकी दुश्मनी रही. यहां तक कि कोडी और रोमन को उन्होंने पिन भी किया. Raw Netflix डेब्यू शो में उन्होंने रोमन के खिलाफ बड़ा मैच लड़ा. इसके बाद उनकी कहानी खत्म हो गई. रॉयल रंबल मैच का हिस्सा वह नहीं थे. एलिमिनेशन चैंबर मैच में भी उनका मैच नहीं हुआ. अब यह बात भी लगभग तय हो गई है कि वह रेसलमेनिया 41 का हिस्सा नहीं बनने वाले। ट्रिपल एच उनके साथ बहुत गलत कर रहे हैं. इसक वजह से आगे वह बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं.
द रॉक का भी WWE WrestleMania 41 में आना है मुश्किल
Elimination Chamber 2025 में तबाही मचाने के बाद से द रॉक गायब हो गए हैं. उनके कहने पर ही जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था. ट्रिपल एच ने रॉक को बुक ना कर वैसे ही बड़ी गलती कर दी है. Raw और SmackDown में उन्होंने अपनी शक्ल तक नहीं दिखाई. रेसलमेनिया में कोडी रोड्स चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं. वहां पर भी रॉक का आना अब मुश्किल लग रहा है. रॉक अगर रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बनते हैं तो फिर ट्रिपल एच को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. दर्शक आरोपों के साथ-साथ अपना गुस्सा उनके ऊपर निकाल सकते हैं. शायद कंपनी को भी रॉक के ना आने से बड़ा नुकसान हो जाए.
रैंडी ऑर्टन का हो गया है मैच रद्द
रेसलमेनिया 41 में रैंडी ऑर्टन का मैच केविन ओवेंस के साथ तय किया गया था. इस मुकाबले को लेकर सभी खुश थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. केविन को गर्दन की चोट के कारण बाहर होना पड़ा. मुकाबला भी रद्द हो गया है. ऐसा लगता है कि अब ऑर्टन रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं. ऑर्टन का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. उनके ना रहने से जरूर फैंस तिलमिला जाएंगे. ट्रिपल एच के ऊपर गालियों की बौछार हो सकती है. रेसलमेनिया के आयोजन में अब ज्यादा वक्त नहीं है. ऐसे में एकदम से ऑर्टन को नया प्रतिद्वंदी मिलना काफी मुश्किल है.
ये भी पढ़िए- WWE के सुपर बॉस Triple H के लिए जिंदगी बन गई थी मजाक? सुनाया अजीबोगरीब किस्सा!